. New Delhi, Delhi, India
Green Tomato Benefits: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए करें खाएं हरे टमाटर, जानें इसके जबरदस्त फायदे
इम्युनिटी को मजबूत बनाने के लिए, करे हरे टमाटर का सेवन.(फोटो साभार: Pixabay)
- हरा टमाटर एक प्राकृतिक इम्युनिटी बूस्ट होता है.
- आंखों को हेल्दी रखने के लिए हरे टमाटर का सेवन करें.
- विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को हेल्थी रखता है.
आपने लाल टमाटर का सबसे ज्यादा खाने में इस्तेमाल किया होगा. लेकिन, क्या आप हरे टमाटर खाने के फायदे जानते हैं. हरा टमाटर पोषक तत्वों (Nutrients)का भंडार है. हरे टमाटर (Green Tomato) में विटामिन सी, विटामिन-ए, फाइबर, फोलिक, कैल्शियम, पोटैशियम और एंटीइंफ्लेमेटरी जैसे पोषक तत्व ( Nutrients) पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बेहद गुणकारी माने जाते हैं. हरे टमाटर को डाइट में शामिल कर इम्यूनिटी (Immunity) को मजबूत बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं हरे टमाटर से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ.
यह भी पढ़ें:सर्दियों में Almond Butter खिलाकर करें अपने बच्चों का दिमाग तेज, जानें आसान रेसिपी
हरे टमाटर से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ
1.आंखों के लिए
आंखों को हेल्दी रखने के लिए आप हरे टमाटर का सेवन कर सकते हैं. हरे टमाटर में बीटा-कैरोटीन पाया जाता है, जो आंखों को हेल्दी रखने और आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद कर सकता है.
2. इम्यूनिटी मजबूत होगी
हरे टमाटर को विटामिन सी से भरपूर माना जाता है. विटामिन सी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार है. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप हरे टमाटर को डाइट में शामिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:कमर दर्द के ये अचूक उपाय, तुरंत मिलेगी राहत
3. ब्लड प्रेशर की समस्या में
हरे टमाटर में पोटेशियम पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में मदद कर सकता है, ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए हरे टमाटर का सेवन बेहद फायदेमंद है.
4. स्किन के लिए फायदेमंद
डाइट में हरे टमाटर को शामिल कर स्किन को हेल्दी रख सकते हैं. हरे टमाटर में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.