Haunted Places In India: भारत में हैं ये सबसे भूतिया जगहें, जहां सूरज डूबने के बाद कोई नहीं जाता
दिल्ली में कुतुब मीनार के पास मौजूद जमाली-कमली मस्जिद अपनी भूतिया कहानियों की वजह से काफी चर्चा में रहती है. (फोटो साभार: Unsplash)
क्या आप भारत में इन डरावनी जगाहों पर जाने की हिम्मत करेंगे, जहां दिन में अकेले जाने से लोग डरते हैं? भारत में इन डरावनी जगहों के बारे में कई कहानियां हैं और लोगों इन जगहों पर शाम के समय जाने से बचते हैं. भारत की डरावनी कहानियां अलग-अलग हैं. चलिए जानते हैं भारत की डरावनी जगहों के बारे में, जहां लोग जाने से डरते हैं.
भानगड़
राजस्थान का भानगढ़ का किला भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे डरावनी जगहों में से एक है. राजस्थान के अलवर जिले में स्थित इस किले का निर्माण 17वीं सदी में हुआ था. यहां के बारे में कई कहानियां प्रसिद्ध हैं, जो लोगों को डरा देती हैं.
जमाली-कमली मस्जिद
दिल्ली में कुतुब मीनार के पास मौजूद जमाली-कमली मस्जिद अपनी भूतिया कहानियों की वजह से काफी चर्चा में रहती है. ऐसा मानना है कि जमाली- कमली में जिन्न रहते हैं.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने इजिप्टियन फैन को भेजा खास तोहफा, जिसने की थी मुश्किल में फंसी भारतीय की मदद
मुकेश मिल्स, मुंबई
मुंबई के कोलाबा में समुद्र के पास मौजूद मुकेश मिल्स काफी फेमस प्लेस है और यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी होती है. यह जगह 11 एकड़ में फैली हुई है और देश की 10 हॉन्टेड प्लेस में से एक है.
शनिवारवाड़ा किला, पुणे
पुणे का शनिवारवाड़ा किला एक लैंडमार्क साइट है. इसका ऐतिहासिक महत्व है और जाने-माने बाजीराव पेशवा से जुड़ा है. यहां लोग घूमने भी आते हैं, लेकिन सूरज डूबने के बाद वहां न जाने की सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़ें: अगर आपकी जेब में है भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, तो आप इन 10 देशों में गाड़ी चला सकते हैं
वृंदावन सोसायटी, ठाणे
इस सोसायटी को कई लोग भूतिया कहते हैं और यहां रात में आने वाले लोगों कुछ अजीब घटनाओं का एहसास किया है. यह ठाणे के सबसे फेमस हाउसिंग सोसाइटियों में से एक माना जाता है.
बृज राज भवन पैलेस, राजस्थान
लोगों का कहना है कि होटल में एक ब्रिटिश मेजर बर्टन का भूत रहता है, जिसे 1857 में भारतीय सिपाहियों ने मार दिया था. राजस्थान के कोटा का बृज राज भवन पैलेस लगभग 180 साल पुराना है.
यह भी पढ़ें: चींटी की चटनी बेचकर ये शख्स कमा रहा है लाखों रुपये, अदभूत है इसका व्यवसाय