मां के चरणों के नीचे जन्नत है: हज़रत मुहम्मद (ﷺ)
Photo: https://pixabay.com/photos/mother-daughter-sunset-silhouette-429158/
हे मेरे पुत्र, अपने पिता की शिक्षा पर ध्यान दे और अपनी माता की नसीहत को मत भूल। वे तेरा सिर सजाने को मुकुट और शोभायमान करने तेरे गले का हार बनेंगे।
आज (08.05.2022) मदर्स डे है। यूं तो मां के प्रति प्रेम एवं आदर प्रकट करने के लिए कोई एक दिन नहीं होता। हर दिन ही मदर्स डे है। हर धर्म में माता का स्थान बहुत ऊंचा बताया गया है। इस अवसर पर मैं आपके लिए कुछ अनमोल वचन लेकर आया हूं। इन्हें ज़रूर पढ़िए:
क. अपि स्वर्णमयी लङ्का न मे लक्ष्मण रोचते।
जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी।
हिंदी अर्थ: हे लक्ष्मण! यद्यपि यह लंका सोने से बनी है, फिर भी मेरी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। (क्योंकि मेरे लिए तो) जननी (मां) और जन्मभूमि स्वर्ग से भी महान हैं।
ख. मुआविया बिन जहीमा अस-सुलामी से रिवायत है कि जाहिमा पैगंबर हज़रत मुहम्मद (ﷺ) के पास आए और बोले:
'ऐ अल्लाह के रसूल! मैं बाहर जाकर (धर्मयुद्ध) लड़ना चाहता हूं और आपकी सलाह लेने आया हूं।'
आपने पूछा: 'क्या तुम्हारी मां है?'
उन्होंने कहा: 'हां।'
इस पर आपने फ़रमाया: 'तो उसके साथ रहो, क्योंकि जन्नत उसके चरणों के नीचे है।'
Reference: Sunan an-Nasa'i 3104
In-book reference: Book 25, Hadith 20
English translation: Vol. 1, Book 25, Hadith 3106
ग. जिस प्रकार माता अपने पुत्र को शान्ति देती है, वैसे ही मैं भी तुम्हें शान्ति दूंगा।
यशायाह 66:13
घ. हे मेरे पुत्र, अपने पिता की शिक्षा पर ध्यान दे और अपनी माता की नसीहत को मत भूल। वे तेरा सिर सजाने को मुकुट और शोभायमान करने तेरे गले का हार बनेंगे।
नीतिवचन 1: 8-9
मेरे YouTube चैनल को Subscribe कीजिए
(अच्छी बातें पढ़ने के लिए इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाइए और मुझे फॉलो कीजिए)
मेरे साथ फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम आदि पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
#Mother'sDay #Mother #MothersDay #MyMother #MotherInReligion #MotherInHinduism #MotherInIslam #WriterRajeevSharma #RajeevSharmaKolsiya