. New Delhi, Delhi, India
कैसे बनता है हींग का लेप? इसके फायदे जानकर हमेशा करना चाहेंगे सेवन
हींग के लेप के फायदे. (फोटो साभार: Unsplash)
- हींग से सब्जी का स्वाद हो या दाल में तड़के का स्वाद हो बढ़ जाता है.
- हींग का सेवन पेट की समस्या, कब्ज, गैस जैसी चीजों से छुटकारा पाने के लिए करते हैं.
- हींग का लेप लगाया जाता है तो कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
हींग से सब्जी का स्वाद हो या दाल में तड़के का स्वाद हो बढ़ जाता है. हींग की खुशबू मन को लुभावने वाली होती है और इसके गुण तो इतने फायदेमंद होते हैं कि हर घर में इसका इस्तेमाल तो होता ही है. अक्सर लोग हींग (Hing ke Fayde) का सेवन पेट की समस्या, कब्ज, गैस जैसी चीजों से छुटकारा पाने के लिए करते हैं. इसके अलावा हींग का पानी भी सेहत के लिए उपयोग में लाया जाता है.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: कड़ी पत्ते से बनी ये सुपर ड्रिंक, करती है वजन कम करने में मदद
वहीं शरीर पर अगर हींग का लेप (Hing Ka Lep Lagane Ke Fayde) लगाया जाता है तो कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. यहां हम आपको हींग के लेप के फायदों के बारे में बताएंगे.
हींग के लेप के फायदे क्या हैं?
पाचन क्रिया के लिए: पाचन क्रिया दुरुस्त रखने के लिए एक गिलास गुनगुने पानी में हींग घोलकर पीना अच्छा होता है.अगर आपको पेट में दर्द हो रहा है तो नाभि के आस-पास हींग का लेप लगाया जाता है इससे आराम मिल जाता है. ऐसा अक्सर छोटे बच्चों पर आजमाया जाता है.
यह भी पढ़ें: बुढ़ापे में लोगों को किस तरह का आहार खाना चाहिए? जानिए फिट रहने का राज
सिर दर्द के लिए: अगर किसी को सिर में असहनीय दर्द होता है और दवा से भी काम नहीं बन रहा है. इन लोगों को माथे पर हींग का लेप लगाना चाहिए ऐसा करने से फायदा मिलता है. कुछ देर रखने के बाद माथे को साधारण पानी से धो लेना चाहिए.
पेट फूलने पर: अगर किसी को पेट फूलने की समस्या बनी रहती है तो उन्हें हींग का लेप लगाना चाहिए. अक्सर देखा जाता है कि छोटे बच्चों में पेट फूलने की समस्या बढ़ जाती है तो उनके लिए भी ऐसा ही किया जाता है.
डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: Health Tips: 50 से ऊपर की महिलाओं को घुटनों, पैरों और हाथों के लिए करनी चाहिए ये एक्सरसाइज