. New Delhi, Delhi, India
कैसे होता है MLC का चुनाव? यहां जानें सबकुछ
विधान परिषद चुनाव कैसे होता है (प्रतीकात्मक फोटोः Twitter/@ANI)
- विधान परिषद चुनाव में वोट जनता नहीं करती है
- देश के 6 राज्यों में विधान परिषद की व्यवस्था है
- विधान परिषद के लिए सीटों का चार भागों में बंटवारा होता है
हाल में बिहार और उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव (MLC Election) होनेवाले हैं. इसे लेकर दोनों राज्यों में सियासी हलचल तेज हो गई है. यूपी में 36 और बिहार में 24 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होना है. बिहार में 4 अप्रैल को एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 7 अप्रैल को नतीजे घोषित किये जाएंगे. वहीं, यूपी में 9 अप्रैल को विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान किये जाएंगे और 12 अप्रैल को नतीजे घोषित किये जाएंगे. हालांकि, काफी लोगों के मन में सवाल होता है कि विधानसभा चुनाव और विधान परिषद चुनाव में क्या अंतर है. आपको बता दें, विधानसभा चुनाव में जनता वोट करती है लेकिन विधान परिषद चुनाव में जनता वोट नहीं करती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि विधान परिषद चुनाव कैसे होते हैं.
यह भी पढ़ेंः पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार बने उत्तराखंड के सीएम, मोदी-योगी शपथ ग्रहण में रहे मौजूद
एमएलसी का फुल फॉर्म Member of Legislative Council होता है. एमएलसी विधान परिषद के सदस्य होते हैं. जबकि विधानसभा में MLA होते हैं यानी Member of Legislative Assembly.
आपको बता दें, देश के सभी राज्यों में जहां विधानसभा का अस्तित्व है. वहीं दूसरी ओर विधान परिषद देश के 6 राज्यों में ही है. जिनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक शामिल है.
यह भी पढ़ेंः जिन्ना ने एक बनाया अब बीजेपी कई पाकिस्तान बनाना चाहते हैं- महबूबा मुफ्ती
कैसे होता है MLC का चुनाव
एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 साल होनी चाहिए. MLC की कार्यावधि 6 साल के लिए होती है. किसी भी विधानपरिषद में सदस्यों की संख्या निर्धारित होती है. इसमें एक तिहाई सदस्यों को विधायक चुनते हैं. इसके अलावा एक तिहाई सदस्यों को नगर निगम, नगरपालिका, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के सदस्य चुनते हैं. वहीं, 1/12 सदस्यों को शिक्षक और 1/12 सदस्यों को रजिस्टर्ड ग्रैजुएट चुनते हैं.
उदाहरण के तौर पर यूपी में विधान परिषद के 100 में से 38 सदस्यों को विधायक चुनते हैं. वहीं 36 सदस्यों को स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के तहत जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) और नगर निगम या नगरपालिका के निर्वाचित प्रतिनिधि चुनते हैं. 10 मनोनीत सदस्यों को राज्यपाल नॉमिनेट करते हैं. इसके अलावा 8-8 सीटें शिक्षक निर्वाचन और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत आती हैं. वहीं, बिहार में विधान परिषद के 75 में से 27 सदस्यों को विधायक चुनते हैं. वहीं 24 सदस्यों को स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के तहत जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) और नगर निगम या नगरपालिका के निर्वाचित प्रतिनिधि चुनते हैं. 12 मनोनीत सदस्यों को राज्यपाल नॉमिनेट करते हैं. इसके अलावा 6-6 सीटें शिक्षक निर्वाचन और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत आती हैं.
यह भी पढ़ेंः इस राज्य में BJP को लगा तगड़ा झटका, तीन दर्जन नेता कांग्रेस में शामिल
बिहार और उत्तर प्रदेश में अभी जिन 24 और 36 सीटों पर एमएलसी चुनाव होने हैं उन्हें स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्र के तहत जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) और नगर निगम या नगरपालिका के निर्वाचित प्रतिनिधि चुनेंगे.