. New Delhi, Delhi, India
देश में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, पिछले दिन के मुकाबले 50 हजार केस कम हुए
देश में कोरोना वायरस के 22,36,842 एक्टिव मामले हैं. (फोटो साभार: PTI)
- देश में कोरोना वायरस के 2,55,874 नए मामले सामने आए हैं.
- कोरोना वायरस के 22,36,842 एक्टिव मामले हैं.
- डेली पॉजिटिविटी रेट 15.52 प्रतिशत है.
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 25 जनवरी को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 2,55,874 नए मामले सामने आए हैं, जोकि पिछले दिन से 50,190 कम हैं. इस दौरान कोरोना से 614 मौते हुई हैं और 2,67,753 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं.
देश में कोरोना वायरस के 22,36,842 एक्टिव मामले हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 15.52 प्रतिशत है.
देश में कोरोना से रिकवरी रेट 93.15 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 2,67,753 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,70,71,898 पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 614 मौत दर्ज की गई हैं. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,90,462 हो गई.
यह भी पढ़ें: Immunity Boost के लिए सुबह-सुबह करें इस चाय का सेवन, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे
दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान महामारी से 30 मरीजों की मौत भी हो गई हैं. जबकि संक्रमण दर गिरकर 11.79 प्रतिशत हो गई. दिल्ली में रविवार को 48,488 नमूनों की टेस्टिंग की गई, जबकि इससे पहले शनिवार को 69,022 जांच की गई थी.
यह भी पढ़ें: Covid19 से रिकवरी के बाद इन चीजों का ना करें सेवन, जानें क्या हो सकती है परेशानी?
भारत का कोविड टैली (Covid Tally) 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.
यह भी पढ़ें: क्या दुनिया में हर किसी को होगा Omicron? WHO ने दिया ये जवाब