. Mumbai, Maharashtra, India
Sunny Leone के बर्थडे पर पति ने शेयर की अनदेखी फोटो, लिखा प्यारा सा पोस्ट
सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर. (फोटो साभार: Instagram/DanielWeber)
- 13 मई को सनी लियोनी ने अपना 41वां बर्थडे मनाया.
- इस मौके पर उनके पति ने एक अनोखा तरीका अपनाया.
- सनी की बचपन और अभी की तस्वीर शेयर करके पोस्ट लिखा.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) फिल्मों से ज्यादा अपनी एक्टिविटीज के लिए जानी जाती हैं. सनी लियोनी की बहुत ही खूबसूरत सी फैमिली है जिसकी तस्वीरें वे सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. सनी लियोनी ने 13 मई को अपना 41वां बर्थडे मनाया, और इस मौके पर सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) ने सनी के बचपन की तस्वीर और अभी की तस्वीर शेयर की. इन तस्वीरों के साथ डेनियल ने एक प्यारा सा पोस्ट भी लिखा जो आपके दिल को छू जाएगा.
यह भी पढ़ें: शादी से पहले सिंदूर में कैसे नजर आईं ऐश्वर्या राय? फराह खान ने बताया किस्सा
सनी लियोनी के पति ने शेयर किया पोस्ट
डेनियल वेबर ने सनी लियोनी की 12 से 13 साल की उम्र वाली तस्वीर शेयर की और साथ ही एक अभी वाली तस्वीर शेयर की. इन तस्वीरों के साथ डेनियल ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे बेबी, आप कौन बनी, इसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. आप हर तरह से एक आइकन हैं और जब मुझे लगता है कि यह संभव नहीं है, तो आप हमेशा कुछ अलग करके मुझे गलत साबित कर देती हैं और उसे बड़ा बना देती हैं. आप असल में हर तरह से एक अद्भुत इंसान हो और मैं भगवान से हर रोज और हर साल आपके लिए दुआ करता हूं कि वो अपना आशीर्वाद बनाए रखें. आपके सभी सपने पूरे हो. '
13 मई, 1981 को कनाडा में जन्मीं सनी लियोनी एक पंजाबी परिवार से ताल्लुख रखती हैं. सनी लियोनी ने साल 2011 में डेनियल वेबर के साथ शादी की थी और पहले एक बेटी निशा को गोद लिया. इसके बाद उन्हें दो बेटे सेरोगसी के जरिए हुए और अब सनी अपने तीन बच्चों के साथ बहुत खुश हैं. सनी लियोनी ने कुछ कुछ लोचा है, करणजीत कौर, रागिनी एमएमएस, वन नाइट स्टैंड, रईस, एक पहेली लीला, बुलेट्स जैसी कई फिल्मों में काम किया है
यह भी पढ़ें: 'गोरे चले गए और गधे छोड़ गए', ट्विटर पर Adnan Sami और AAP विधायक के बीच जमकर हुई बहस