. New Delhi, Delhi, India
ICC ODI Rankings: खराब फॉर्म के बावजूद बरकरार है विराट कोहली का जलवा
विराट और रोहित रैंकिंग में दूसरे और तीसरे पर बरक़रार. (फोटो साभार: Twitter/@ICC)
भारत के खिलाफ ODI सीरीज जीतने के साथ ही साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बल्लेबाजों को ICC की ताजा रैंकिंग (ICC Men's ODI Player Rankings) में बड़ा फायदा हुआ है. क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) 2019 वर्ल्ड कप के बाद से पहली बार टॉप-5 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं और रस्सी वैन डेर डूसन (Rassie van der Dussen) पहली बार टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. वह 10वें नंबर पर हैं.
क्विंटन डी कॉक ने तीन मैच की ODI सीरीज में 229 रन बनाए, जिसमें से 124 रन की पारी तीसरे ODI में आई थी. डी कॉक ने चार स्थान के फायदे के साथ पांचवें स्थान पर जगह बना ली है. वहीं, रस्सी वैन डेर डूसन ने सीरीज में 218 रन के साथ 10 स्थानों की छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंचने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें: क्रिस गेल ने बताया- गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें पर्सनल मैसेज भेजा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (873) पहले स्थान पर बने हुए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीन में से दो मैच में अर्धशतक बनाने वाले विराट कोहली (836) दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. विराट ने तीन मैच में 116 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोस टेलर एक स्थान की बढ़त के साथ रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं.
बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरॉन फिंच हैं, सातवें पर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, आठवें पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, 9वें पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और 10वें स्थान पर साउथ अफ्रीका के रस्सी वैन डेर डूसन हैं.
यह भी पढ़ें: ICC T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक पर भारतीय बल्लेबाज, टॉप-5 में दो इंडियन
गेंदबाजों की बात करें तो न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पहले स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड दूसरे, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स तीसरे, अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान चौथे, बांग्लादेश के मेहदी हसन पांचवें, न्यूजीलैंड के मैट हेनरी छठे, भारत के जसप्रीत बुमराह सातवें, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क आठवें, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन नौवें और आयरलैंड के एंडी मैकबैरीन 10वें स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप हीरो Yuvraj Singh बने पिता, पत्नी Hazel Keech ने दिया बेटे को जन्म