. New Delhi, Delhi, India
कम बजट में कर रहे हैं घूमने का प्लान, तो इन टिप्स से करें होटल बिल को आधा
ऐप्स से होटल बुक करने से लोगों को कई डिस्काउंट मिल जाते हैं. (फोटो साभार: freepik)
- ट्रेवल करने से पहले ही बुक करें बेस्ट रूम.
- बजट फ्रेंडली पैकेज के लिए ऑफ-सीजन में ट्रेवल करें.
- ऐप के इस्तेमाल से मिलती है भारी छूट.
जब हम कहीं घूमने (Travel) जाने के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहला सवाल आता है कि खर्चा कितना होगा? अक्सर हम टिकट और रूम बुकिंग में ज्यादा पैसे इंवेस्ट कर देते हैं, जिसके चलते हमें पूरी ट्रिप कंजूसी से निकालनी पड़ती है. सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप पैसों को किस तरह और कहां खर्च करना है, इसका मैनेजमेंट करें. अगर आप चाहते हैं कि ट्रेवल करते समय रूम बुकिंग या स्टे करने की जगह पर खर्चा कम हो, तो इन आसान टिप्स को जरूर अपना सकते हैं.
बेस्ट डील के लिए सर्च करें
अक्सर जब आप रूम की फोटो देखते हैं, तो वह ज्यादा अच्छी होती हैं लेकिन वहां जाकर रूम बिल्कुल अलग होते हैं. टॉप और अच्छी वेबसाइट पर रूम देखें और उनपर मिलने वाले डिस्काउंट पर ध्यान दें. कई वेबसाइट्स पर आपको त्योहार की वजह से भी बजट फ्रेंडली पैकेज मिल जाता है.
यह भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui का मुंबई में 'महल' बनकर तैयार हुआ, जानें इसकी खास बातें
डिस्टाउंट के लिए बात करें
अगर आप अपने मन पसंद के होटल में ठहरना चाहते हैं, तो उनके हेल्पडेस्क पर कॉल करके उनसे डिस्काउंट या डील्स के बारे में पूछ सकते हैं. हो सकता है कि वेबसाइट पर डिस्काउंट के बारे में मेंशन न हो, इसलिए आप अपने स्पेशल ऑफर, डिस्काउंट, चेक-इन और चेक-आउट से जुड़ी जानकारी के लिए डायरेक्ट कॉल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते Hill Station, मात्र 3 हजार में पूरा हो सकता है आपका ट्रिप प्लान
ऑफ-सीजन या सप्ताह के दिनों में करें ट्रेवल
ज्यादातर लोग वीकेंड्स पर ट्रेवल करते हैं, लेकिन इन दिनों में रूम का खर्च ज्यादा होता है. कोशिश करें कि आप वीक डे में घूमने जाएं, जिससे आपका स्टे का खर्च कम होगा. ऑफ-सीजन के दौरान होटल बुकिंग पैसे बचाने में आपकी पूरी मदद कर सकती है, क्योंकि वीक डे में गेस्ट न आने पर होटल आपको भारी छूट दे देता है.
यह भी पढ़ें: इस बिजनेस में लगाएं 2 लाख रुपये, हर महीने होगा करीब 5 लाख का मुनाफा, जानें कैसे?
ऐप्स का इस्तेमाल करना न भूलें
ऐप्स से भी होटल बुक करने से लोगों को कई डिस्काउंट मिल जाते हैं. एप्स सबसे ज्यादा तब और काम आती हैं, जब आपको आखिरी मिनट पर रूम बुक करना होता है.
यह भी पढ़ें: गूगल पर देख सकते हैं लेटेस्ट फिल्में बिल्कुल Free, जानें यह बेहद आसान ट्रिक