. New Delhi, Delhi, India
अगर आपने PO बजत खाता से लिंक नहीं कराया ये अकाउंट तो रूक जाएगा ब्याज
पोस्ट ऑफिस बचत खाते से MIS अकाउंट को लिंक कराएं (प्रतीकात्मक फोटोः Unsplash.com)
- पोस्ट ऑफिस के एमआईएस, टीडी और एससीएसएस के खाते को लिंक कराएं
- पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में ही आएगा अब ब्याज का पूरा पैसा
- पोस्ट ऑफिस अकाउंट और बैंक अकाउंट को करा सकते हैं लिंक
अगर आपने पोस्ट ऑफिस (Post Office) में निवेश किया है और अपने इनवेस्टमेंट अकाउंट को पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट से लिंक नहीं कराया है तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. अगर आपने पोस्ट ऑफिस के मासिक आय योजना (MIS), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) या डाकघर टर्म डिपॉजिट (TD) में निवेश किया है तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी है. वरना इन खातों का ब्याज रूक जाएगा.
यह भी पढ़ेंः डाक विभाग में करीब 39 हजार GDS के पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल
दरअसल, पोस्ट ऑफिस की ओर से साफ कहा गया है कि MIS, SCSS या TD समेत अन्य खाते को बचत खाते से लिंक करना जरूरी होगा. वरना इनका ब्याज रूक जाएगा. आप चाहें तो बैंक अकाउंट भी लिंक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेः Post Office की इस धाकड़ स्कीम से झट से डबल होंगे आपके पैसे, जानिए डिटेल्स
ये व्यवस्था 1 अप्रैल 2022 से लागू हो चुकी है. इसके तहत खाताधारक 31 मार्च 2022 तक अपने बचत खाते को एमआईएस/एससीएसएस/टीडी खातों से लिंक नहीं कर पाता है और दफ्तर के खाते में ब्याज जमा किया जाता है, तो बकाया ब्याज का भुगतान केवल क्रेडिट से होना चाहिए. दफ्तर के खाते से नकद में ब्याज का पेमेंट नहीं होगा.
यह भी पढ़ेंः Post Office की ये स्कीम्स बनाएंगी मालामाल, जानें कितना मिल रहा मुनाफा
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट को जोड़ने के लिए खाताधारक को SB-83 फॉर्म जमा करना होगा, जो स्वचालित ट्रांसफर के लिए एक स्थायी निर्देश आवेदन फॉर्म है. यह MIS/SCSS/TD खातों को पीओ बचत खाते से जोड़ेगा.
यह भी पढ़ेंः आप भी करें पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश, मिलेगा 14 लाख का रिटर्न
वहीं, बैंक खाते को जोड़ने के लिए ग्राहक को एक कैंसिल चेक या बैंक खाता पासबुक के पहले पन्ने की कॉपी के साथ एक ईसीएस -1 फॉर्म (ईसीएस मैंडेट फॉर्म) जमा करना होगा, जिसमें वह ब्याज रकम जमा करना चाहता है.