. New Delhi, Delhi, India
अगर आपकी जेब में है भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, तो आप इन 10 देशों में गाड़ी चला सकते हैं
आप कुछ देशों में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से गाड़ी चला सकते हैं. (फोटो साभार: Unsplash)
भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस (Indian Driving License) रखने वाले लोगों के लिए ये खबर बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. आप इस ड्राइविंग लाइसेंस की सहायता से भारत में तो वाहन चला ही सकते हैं. इसके अलावा आप विश्व के टॉप देशों में भी गाड़ी चला सकते हैं. आप इंडियन लाइसेंस की मदद से विदेशों में भी वाहन आसानी से चला सकते हैं. विश्व में कई ऐसे देश हैं जो भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले लोगों को वाहन चलाने की अनुमति देते हैं. चलिए उन देशों के बारे में जानते हैं.
1. अमेरिका
विश्व के टॉप देश संयुक्त राज्य अमेरिका में ज्यादातर राज्य आपको भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ किराए की गाड़ी चलाने की अनुमति देते हैं. आप यहां पर 1 साल के लिए ड्राइविंग कर सकते हैं लेकिन आपके डॉक्यूमेंट सही और अंग्रेजी में होने चाहिए. डीएल के साथ आपको 94 फॉर्म को ले जाने की जरूरत पड़ेगी, जिसके अंदर वह तारीख होनी चाहिए जिस पर आपने यूएसए (USA) में एंट्री की है.
2. न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड (New Zealand) जैसे खूबसूरत देश में भी आप इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस की सहायता से 1 साल तक के लिए ड्राइविंग का लुफ्त उठा सकते हैं. दक्षिण-पश्चिमी प्रशांत महासागर में दो बड़े द्वीप और अन्य कई छोटे द्वीपों से बने इस देश में ड्राइविंग करने का अलग ही मजा आता है.
यह भी पढ़ें: इस गांव का नाम लेना लोग मानते हैं गलत, Facebook पर लिखने से ब्लॉक होती है ID
3. जर्मनी
जर्मनी (Germany) को ऑटोमोबाइल का देश कहा जाता है. यहां ड्राइविंग करके आप बेहतरीन अनुभव ले सकते हैं. यहां आप भारतीय लाइसेंस की सहायता से 6 महीने तक ड्राइविंग कर सकते हैं. एक और बात बता दें Mercedes-Benz, Audi और BMW यहीं की वाहन निर्माता कंपनियां हैं.
4. भूटान
भूटान (Bhutan) भारत का पड़ोसी देश है. इस देश के साथ हमारे बेहद अच्छे संबंध हैं. प्राकृतिक खूबसूरती को समेटे इस देश की सड़कों पर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सहायता से ड्राइविंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
5. कनाडा
कनाडा (Canada) को मिनी पंजाब भी कहा जाता है. आप इस देश में अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सहायता से यहां की चौड़ी सड़कों पर ड्राइविंग का आनंद उठा सकते हैं. एक और बात बता दें यहां पर व्यक्ति को दाईं तरफ ड्राइविंग करनी होती है.
यह भी पढ़ें: भारतीय पासपोर्ट रखने वालों के आए अच्छे दिन, इन 5 देशों में बसने का जानें आसान प्रोसेस
6. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आप कुछ नियम व शर्तों के साथ अपने भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस की सहायता से ड्राइविंग का आनंद उठा सकते हैं. इस देश में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर 3 महीने ड्राइविंग करने की छूट दी जाती है, लेकिन ये शर्त भी रखी जाती है कि आपका लाइसेंस अंग्रेजी भाषा में होना चाहिए.
7. ब्रिटेन
ब्रिटेन (Britain) में व्यक्ति को बाईं तरफ गाड़ी चलानी पड़ती है. यहां आप अपने भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस की सहायता से कुल 1 वर्ष के लिए ड्राइविंग कर सकते हैं. Rolls Royce, Land Rover, Aston Martin जैसी मशहूर वाहन निर्माता कंपनी यहीं की हैं.
8. इटली
इटली (Italy) ऐसा देश है जहां की स्पोर्ट्स कारों के दुनियाभर में दीवाने मौजूद हैं. अगर आपको यहां की सड़कों पर अपने ड्राइविंग लाइसेंस पर फर्राटे भरने का अवसर मिल जाए तो अलग ही आनंद प्राप्त होगा. हालांकि यहां के नियम के मुताबिक आपके पास लाइसेंस अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट के साथ होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: IRCTC का शानदार पैकेज, ठंड में अमृतसर से लेकर पहाड़ों की खूबसूरती तक का उठा सकते हैं आनंद
9. स्विट्जरलैंड
मध्य यूरोप के इस देश को दुनिया का स्वर्ग कहा जाता है. यहां के नियम के मुताबिक आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस पर कंट्री साइड में 1 साल तक के लिए ड्राइविंग का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा आप यहां वाहन भी किराए पर ले सकते हैं, लेकिन आपका ड्राइविंग लाइसेंस अंग्रेजी भाषा में ही होना चाहिए.
10. दक्षिण अफ्रीका
इस देश में आप अपने भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस की सहायता से आसानी से ड्राइविंग कर सकते हैं. आपका ड्राइविंग लाइसेंस अंग्रेजी भाषा में ही होना चाहिए. साथ ही उस पर आपका फोटो और सिग्नेचर भी होना चाहिए.
इन शानदार देशों के अलावा आप फ्रांस (France), सिंगापुर (Singapore), फिनलैंड (Finland), मॉरिशस (Mauritius) और नॉर्वे (Norway) में भी भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस की सहायता से ड्राइविंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Indian Passport Rank 2022: दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट कौन से हैं? भारत की रैंक भी जानें