अगर Video Calls में दिखना हैं स्मार्ट तो अजमाएं ये टिप्स, हर कोई होगा इम्प्रेस
इन तरीकों से मीटिंग में दिखे स्मार्ट (फोटो साभार: Unsplash)
कोरोना महामारी के दौरान लोग घरों में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच लोगों को घर से बाहर न निकले की सलाह दी जा रही है. इस दौरान अधिकतर लोग वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रहे हैं. इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई भी ऑनलाइन हो रही हैं. साथी ही कई ऐसे भी कई कार्य हैं. जो ऑनलाइन मोड़ पर चल रहे हैं. इस समय मैसेज का अलावा आप अपने रिश्तदारों, मित्रों और ऑफिस से संबधित कार्यों से लिए जुड़ने के लिए एक मात्र ही तरीका है और वह है वीडियो कॉल. इस दौरान कैमरे के सामने अच्छा दिखना कौन नहीं चाहेगा.
यह भी पढ़ें:Video: अनुष्का-विराट की बेटी Vamika की पहली झलक देखें, मां की गोद में खिलखिलाती नजर आईं
बेहतर लाइट की होती हैं जरुरत
कई बार ऑफिस में ऐसा भी होता है कि आपको अपना वीडियो ऑन करना पड़ता है तो कभी आपको प्रेजेंटेशन देना पड़ता है. इस दौरान आप खुद को बेहतर दिखाना होता है. तो अब हम आपको बताएंगे कि अपने वीडियो कॉल में कैसे खुद को खूबसूरत कैसे दिखा सकते हैं. वीडियो कॉल के समय अच्छा बैकग्राउंड और बेहतर लाइट कैमरे पर खुद को बेहतर रिप्रजेंट करने की प्राइमरी जरूरतों में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: हरी मटर को गर्मियों के लिए करना है स्टोर? अपनाएं ये आसान टिप्स, स्वाद भी रहेगा बरकरार
स्क्रीन का रिफ्लेक्शन चश्मे पर ना दिखे
जब आप किसी मीटिंग में शामिल होते है तो आपको सबसे पहले लाइट का पूरा ध्यान रखें आपके चेहरे पर पर लाइट पड़नी चाहिए, जिससे दूसरे तरफ बैठे लोगों का ध्यान आप पर रहे. कैमरे को इस तरीके से सेट करें कि आपके ऊपर अंधेरा न आए. बता दें कि अगर आपकी मीटिंग रात के समय हो रही है.तो आप इसके लिए लैम्प का प्रयोग भी कर सकते है. इसमें खास ध्यान रखें कि लैम्प की रौशनी सीधे आपके चेहरे पर न पड़े.अगर मीटिंग के दौरान आपने चश्मा पहना हुआ है. तो कंप्यूटर स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम रखें,जिससे स्क्रीन का रिफ्लेक्शन आपके चश्मे पर ना दिखे.
यह भी पढ़ें: Vaccine की दोनों डोज लगवा चुके लोगों में दिखते हैं Omicron के ये लक्षण, जानें
चेहरे पर नहीं होनी चाहिए सूजन
ध्यान देने वाली बात हम आपको बता देते है कि अगर आपको सुबह के समय मीटिंग में शामिल होना है तो आपको सबसे पहले चेहरे से सूजन दूर करनी होगी। जब सोकर सुबह के जगते है तो सबके चेहरे पर हलकी सी सूजन होती है। इसको दूर करने के लिए आप चेहरे पर फेस-रोलर को ठंडा करके उससे मसाज कर सकते हैं या फिर आपके फेस रोलर नहीं है बर्फ का भी प्रयोग कर सकते हैं
यह भी पढ़ें: UMANG App के जरिये इस तरीके से घर बैठे निकाल सकते हैं PF का पैसा, पढ़िए पूरा प्रोसेस
हेयर स्टाइल पर भी दें ध्यान
वीडियो कॉल में शामिल होने से पहले आप अपने हेयर स्टाइल पर भी ध्यान दें.अगर आपने बालों में तेल लगा रखा है और आपको कोई खास मीटिंग लेनी है तो पहले हेयरवॉश करें और कोई सिंपल या ट्रेंडी हेयरस्टाइल बना लें.वीडियो कॉल के समय कैमरे को अपनी आखों के बराबर पर रखें. अधिकतर टेबल की ऊंचाई चेहरे से नीचे होती है. इस समय में आप किताबों का इस्तेमाल कर उसे अपने चेहरे के बराबर ला सकते हैं. अगर आपका कैमरा आपके फेस से नीचे होगा, तो लोगों को आपका चेहरा प्रभावी नहीं लगेगा.
शांत जगह पर ही ज्वाइन करें मीटिंग
वीडियो मीटिंग के दौरान आपका ऑडियो का भी अधिक प्रभाव पड़ता है. ध्यान रखें कि आप मीटिंग को किसी शांत जगह पर ही ज्वाइन करें.अगर कभी बाहर का बहुत ज्यादा शोर है तो मीटिंग में दूसरे लोग इससे परेशान हो सकते हैं. साथ ही बेहतर इंटरैक्शन के लिए अच्छे हेडफोन (Headphone) का इस्तेमाल करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: रघुराम राजन ने सरकार को किया सावधान, कहा- 'सावधानी से खर्च करें अर्थव्यवस्था पर अभी कई काले धब्बे'