. New Delhi, Delhi, India
आमिर की बेटी आयरा खान की Eid Party में नजर आए इमरान खान, फैंस ने ली चुटकी!
आमिर खान की बेटी और उनके बॉयफ्रेंड. (फोटो साभार: Instagram/IraKhan)
- आमिर खान की बेटी आयरा ने फैमिली और दोस्तों के साथ ईद पार्टी की.
- तस्वीरों में आयरा काफी ईद की पार्टी करते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं.
- इन तस्वीरों में लोगों ने एक्टर इमरान खान को भी नोटिस कर लिया.
देशभर में ईद (Eid) का त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया. सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने ईद पार्टी की तस्वीरें या ईद सेल्फी खूब शेयर की. ईद की बधाई बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने दी लेकिन आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) की ईद पार्टी बहुत अलग रही. आयरा ने ये पार्टी अपने दोस्तों और फैमिली के कुछ खास लोगों के साथ मनाई जिसमें उनके कजिन ब्रदर इमरान खान (Imran Khan) भी नजर आए जो पहचान में नहीं आ रहे लेकिन लोगों ने नोटिस कर लिया.
यह भी पढ़ें: पहली बीवी को बिना तलाक दिए धर्मेंद्र ने कैसे की थी हेमा मालिनी से शादी?
आमिर खान की बेटी आयरा की ईद पार्टी
आयरा खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिनके कैप्शन में लिखा, 'क्या आप जानते हैं कि आप शादी होने तक ईदी के लिए योग्य हो चुके हैं? मैंने सोचा था कि एक बार जब आप वयस्क (18) हो जाएं और यह हो गया. हा हा, आपको हर दिन से कुछ ना कुछ सीखना चाहिए, ईद मुबारक'
आयरा यहां पर अपने दोस्तों की शादी के बारे में बात कर रही हैं. वहीं तस्वीरों में आयरा खान नुपुर शिखरे भी नजर आ रहे हैं जो आयरा के बॉयफ्रेंड हैं और उनका रिश्ता पब्लिकली है.
यह भी पढ़ें: Eid पर Kareena Kapoor Khan के हाथ लगी ये निराशा, तस्वीर शेयर कर की शिकायत!
दोस्तों और बॉयफ्रेंड के बीच फैंस ने इमरान खान को भी नोटिस कर लिया जो बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहे. उनको देखकर लोगों ने चुटकी लेते हुए अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने कहा, अरे आप कहां थे तो किसी ने कहा मामा अब काम नहीं देते क्या. लोगों ने इस तरह से इमरान खान की बात की.
अगर इमरान खान के फिल्मी करियर की बात करें तो वो खास नहीं रहा. साल 2008 में फिल्म जाने तू या जाने से शानदार डेब्यू करने के बाद उनकी कुछ ही फिल्में चलीं. इमरान खान ने कुछ साल के फिल्मी करियर में मेरे ब्रदर की दुल्हन, डेली बेली, आई हेट लव स्टोरीज, गोरी तेरे प्यार में, कट्टी-बट्टी, एक मैं और एक तू, वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई-2, लक किडनैप, ब्रेकअप जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Eid 2022: 2 साल बाद शाहरुख खान के फैंस की 'मन्नत' पूरी, भाईजान ने भी दी ईदी