. New Delhi, Delhi, India
IND vs NZ: दूसरे दिन इंडियन बॉलर्स ने दिखाया दम, जीत की ओर बढ़े कदम, बने कई रिकॉर्ड
दूसरे दिन इंडियन बॉलर्स का दिखा दम (फोटो: BCCI)
- मुंबई में जीत की ओर बढ़ा भारत
- पहली पारी में 62 पर ढेर हुई कीवी टीम
- एजाज पटेल ने इतिहास रचा
मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन ही टीम इंडिया को जीत की महक आने लगी है. टीम इंडिया आज खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिए हैं. टीम फिलहाल 332 रनों से आगे हैं. मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रन बनाकर नाबाद हैं. पहली पारी में भारत ने 325 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 28.1 ओवर ही खेल पाई और मोहम्मद सिराज, आर अश्विन, अक्षर पटेल के आगे उसने सरेंडर कर दिया. बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को फॉलोआन देने के बजाय दूसरी पारी खेलने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: कोरोना ने एक बार फिर बरपाया कहर, 14 दिनों में 38 देशों में फैला Omicron वैरिएंट
पहली पारी में 4 विकेट लेने के साथ ही आर अश्विन (423) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 12वें नंबर पर आ गए हैं. अश्विन ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक (421) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा मोहम्मद सिराज को 3, अक्षर पटेल को 2 और जयंत यादव को एक सफलता मिली. न्यूजीलैंड की पहली पारी की बात करें तो उसका एक भी बल्लेबाज 20 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया. काइल जेमिसन ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन, बेटी मल्लिका ने दी जानकारी
62 रन न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ सबसे न्यूनतम टेस्ट स्कोर है. इससे पहले साल 2002 में हुए हैमिल्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम 94 रनों पर ढेर हो गई थी. इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम पर था. साल 2015 में नागपुर टेस्ट मैच में अफ्रीकी टीम 79 रनों पर सिमट गई थी. वहीं साल 2004 में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वेन्यू पर 93 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.
भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर
62 न्यूजीलैंड, मुंबई 2021
79 साउथ अफ्रीका, नागपुर 2015
81 इंग्लैंड, अहमदाबाद 2021
82 श्रीलंका, चंडीगढ़ 1990
दूसरे दिन 16 विकेट गिरे
वानखेड़े टेस्ट में गेंदबाजों का जलवा रहा है. दूसरे दिन 16 विकेट गिरे. कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रचा. एजाज पटेल ने भारत के सभी 10 विकेट हासिल किए. वो ये कारनामा करने वाले पहले कीवी और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं. पहली पारी में NZ की शुरुआत खराब रही. हम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए एक ओवर में ही तीन विकेट निकाल दिए.