. South Africa
IND v SA T20I: 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान, जानें किसे-किसे मिली टीम में जगह
जून में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज. (फोटो साभार: Twitter/@ICC)
- भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की स्क्वॉड का ऐलान.
- साउथ अफ्रीका की टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे, जो आईपीएल में खेल रहे हैं.
- ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार मिली नेशनल टीम में जगह.
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ये सीरीज भारत में 9 जून से 19 जून के बीच पांच शहरों में खेली जाएगी. टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली इस टीम की ये टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद पहली टी20 सीरीज है.
यह भी पढ़ें: जॉस बटलर की ऑरेंज कैप के पीछे कौन पड़ा है? एक ऑस्ट्रेलियाई और एक भारतीय बंदा
वेन पार्नेल 2017 के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका की टी20 टीम का हिस्सा होंगे. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को पहली बार टीम में जगह मिली है. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने से पहले स्टब्स साउथ अफ्रीका की 'ए' टीम के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर थे. स्टब्स ने 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया.
तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया चोट के चलते लंबे रिहैब के बाद नेशनल टीम में वापस लौटेंगे. वह अभी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं.
केशव महाराज, तबरेज शम्सी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, टेम्बा बावुमा और वेन पार्नेल साउथ अफ्रीकी स्क्वॉड के ऐसे छह खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2022 में नहीं खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अब मुंबई इंडियंस के हवाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर साथियों
वहीं, स्क्वॉड में शामिल किए गए 10 खिलाड़ी अभी आईपीएल का हिस्सा हैं. ये 10 खिलाड़ी- क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रसी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसन हैं.
भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द हो सकता है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा की खराब फॉर्म को देखते हुए उन्हें इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है. जबकि आईपीएल में अच्छा रहे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल हो सकते हैं. इसी साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए सीरीज बहुत जरूरी है.
IND vs SA T20 series 2022 schedule
09 जून- पहला T20I- दिल्ली
12 जून- दूसरा T20I- कटक
14 जून- तीसरा T20I- विजाग
17 जून- चौथा T20I- राजकोट
19 जून- पांचवां T20I- बेंगलुरु
T20I टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स रसी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसन.
यह भी पढ़ेंः 'जूनियर मलिंगा' ने पहले ही मैच में दिखाया अपना जलवा, धोनी ने की तारीफ