. New Delhi, Delhi, India
Indian Railways: शताब्दी और हमसफर समेत दर्जनों ट्रेन दिसंबर से होंगी रद्द
हमसफर और शताब्दी समेत कई गाड़ियां होगी रद्द (फाइल फोटोः PTI)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रनों को रद्द करने का अहम फैसला लिया है. त्योहार के बाद आगामी महीनों में ठंड बढ़ने वाली है ऐसे में रेल यात्रियों के लिए परेशानी भी बढ़ने वाली है. क्योंकि रेलवे ने ठंड में दर्जनों ट्रेंनों को रद्द करने का फैसला किया है. दरअसल कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवजाही काफी प्रभावित होती है. ये सुरक्षा के हिसाब से चुनौती होती है. ऐसे में कई ट्रेन मौसम के बीच में ही रद्द करनी होती है. लेकिन अब उत्तर रेलवे ने दिसंबर से फरवरी तक 31 जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ेंः IRCTC Tour Package: कम बजट में मालदीव घूमने का शानदार मौका, देखें 'Magical Maldives' पैकेज
रेलवे ने कानपुर शताब्ती और गोरखपुर हमसफर सहित कई ट्रेनों के फेरे कम करने की घोषणा की है. रेलवे ने कहा है पहले से योजना बनाकर सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कोहरे के कारण निरस्त करने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है. इससे यात्री अपनी सुविधा के अनुसार दूसरी ट्रेनों या किसी और विकल्प पर ध्यान दे सकें. मौसम के हिसाब से निरस्त ट्रेनों के चलाने या फिर इनकी अवधि बढ़ाने के बारे में फैसला लिया जा सकता है.
रेलवे ने कहा है कि, कोरोना संक्रमण की वजह से लंबी दूरी की ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Indian Railways: फिर शुरू होगी IRCTC की ये प्रीमियम ट्रेन, रामायण से चारधाम तक चलेगी, जानें किराया और शर्तें
बताया जा रहा है कि, सभी दिन चलने वाली नई दिल्ली-कानपुर सेंट्रल शताब्दी 23 दिसंबर से 26 फरवरी तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. वहीं, आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस सिर्फ शनिवार व रविवार को चलेगी. कुल 21 जोड़ी ट्रेनों के फेरे में कमी की गई है. वहीं, लिच्छवी एक्सप्रेस, हटिया सुपरफास्ट, आगरा इंटरसिटी सहित 31 जोड़ी ट्रेनें निरस्त करने का फैसला किया गया है.
यह भी पढ़ेंः Palace on Wheels: भारत की सबसे महंगी ट्रेन का किराया 9.42 लाख रुपये, इसके बारे में सबकुछ जानें
दिल्ली से चलने वाली ये ट्रेनें दिसंबर से फरवरी तक होगी रद्द
नई दिल्ली-रोहतक इंटरसिटी, नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी, नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस, आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस, आनंद विहार-हटिया सुपरफास्ट, आनंद विहार टर्मिनल-संतरागाछी एक्सप्रेस.
यह भी पढ़ेंः Indian Railway: दिल्ली से यूपी आने वाली कुछ ट्रेनों के बदले रूट तो कई हुईं रद्द, देख लें लिस्ट
यह भी पढ़ेंः Indian Railways: अब तुरंत बुक होगी ट्रेन की तत्काल टिकट! इंस्टैंट रिफंड भी मिलेगा, जानें तरीका
यह भी पढ़ेंः Indian Railways: पान-गुटखा खाकर कहीं भी थूकने वालों के लिए रेलवे ने बनाया प्लान, अब मिलेगी निजात