. New Delhi, Delhi, India
IPL 2022: बेंगलोर की जीत ने दिल्ली समेत पंजाब, हैदराबाद और कोलकाता की बढ़ाई परेशानी
आरसीबी टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर पहुंच गया है (फोटोः PTI)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आईपीएल प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर
- बेंगलोर ने चेन्नई को हराकर प्लेऑफ का रास्ता आसान कर लिया है
- पंजाब, दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद के लिए बढ़ी परेशानी
आईपीएल 2022 में लीग मुकाबला अब और भी रोमांचक हो गया है. प्लेऑफ के लिए मुकाबला और भी अब टक्कर का हो गया है. 4 मई को बेंगलोर और चेन्नई के बीच हुए मुकाबले में बेंगलोर को जीत हासिल हुई. इस जीत से दिल्ली, पंजाब, हैदराबाद और कोलकाता की टीम के लिए परेशानी बढ़ गई है. हालांकि, चेन्नई और मुंबई प्लेऑफ में जगह बनाने के लिस्ट से बाहर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें ःझारखंड के क्रिकेटर की बीच IPL खुली किस्मत, इस टीम में हुआ शामिल
बेंगलोर ने चेन्नई पर जीत हासिल कर प्वाइंट टेबल में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है. उसने 10 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल कर ली है. हालांकि, हैदराबाद के पास अभी मौका है कि, वह बेंगलोर से आगे बढ़ सकती है क्योंकि उसने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं और वह 10 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: मोइन अली की खतरनाक गेंद पर विराट कोहली हुए आउट, देखते रह गए गिल्ली
चिंता दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बढ़ गई है. क्योंकि, अगर दिल्ली, पंजाब और कोलकाता अब एक भी मुकाबला हारती है तो उसके लिए प्लेऑफ का राह और मुश्किल हो जाएगी. वहीं अगर बेंगलोर आगे भी मैच जीतती है तो वह प्लेऑफ में अपना जगह पक्का करने में कामयाब हो जाएगी.
यह भी पढ़ेंः डेविड वार्नर ने DC के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस को लेकर कही ये बात
बता दें, कोलकाता ने 10 में से 4 मैच में जीत हासिल की है. वहीं, दिल्ली ने 9 में से 4 मैच में जीत हासिल की है. इसके अलावा पंजाब ने 10 में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है और हैदराबाद ने 9 मुकाबले में 5 में जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ेंः लियाम लिविंगस्टन ने 34 चौके और 27 छक्कों के साथ ठोके थे 350 रन
ये चारों टीम अभी भी प्लेऑफ तक पहुंचने की उम्मीद रखती है. इसमें से कोलकाता के लिए सबसे अधिक परेशानी है क्योंकि वह 7वें स्थान पर है और अब एक भी मैच हारती है तो उसके लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद हो जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: लिविंगस्टोन के लंबे छक्के के बाद जब राशिद ने उनका बल्ला चेक किया