. Mumbai, Maharashtra, India
IPL 2022 CSK vs DC: चेन्नई की दिल्ली से आज होगी भिड़ंत, देखें प्लेइंग-11
आईपीएल का 55वां मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.(फोटो साभार: PTI)
- दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का आज होगा आमना सामना.
- चेन्नई सुपर किंग्स मैच में जीत हासिल कर प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी.
- दिल्ली कैपिटल्स जीत हासिल कर टॉप चार में वापसी करना चाहेगी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रविवार को डबल हेडर मुकाबले के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DelhiCapitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम आमने सामने होगी. आईपीएल के 15वें सत्र का 55वां मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका, ये खिलाड़ी लौटा स्वदेश, जानें वजह
जी न्यूज़ के लेख के अनुसार, प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स मैच जीतकर टॉप चार में वापसी करना चाहेगी. वहीं, इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स जीत हासिल कर प्लेआफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: SRH vs RCB: बैंगलोर ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला
चेन्नई के लिए करो या मरो का मैच
डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टूर्नामेंट से लगभग बाहर है और प्लेआफ में एंट्री के लिए उनकी उम्मीद बहुत कम बची हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने दस मुकाबलों में 6 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है और उसे न सिर्फ अपने बाकी मैच में जीत हासिल करनी होगी बल्कि दूसरे मुकाबलों के नतीजे अनुकूल आने की भी दुआ भी करनी होगी. आईपीएल 2022 में इस समय दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांचवें स्थान पर है और उसके दस मैचों में दस अंक है. पिछले मुकाबले में दिल्ली ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 21 रन मात दी थी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स पर फिर कोरोना का कहर, क्या रद्द होगा CSK vs DC मैच?
ओपनिंग कॉन्बिनेशन में दिल्ली की टेशन
दिल्ली कैपिटल्स के सामने वजह वॉर्नर का सही जोड़ीदार नहीं मिल पाने की है.दिल्ली टीम के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ 9 मुकाबलों में 28.77 की औसत से 259 रन ही बनाए है. पिछले मैच में उनकी जगह मनदीप सिंह को मौका दिया गया, जो 3 मैचों में 18 रन ही बना पाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, इस गेंदबाज का तोडा रिकॉर्ड
वॉर्नर आईपीएल के इस सीजन में अभी तक 8 मैचों में 356 रन बना चुके हैं और सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने नाबाद 92 रन बनाए थे. वहीं, मिशेल मार्श और ऋषभ पंत भी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी आईपीएल के इस सीजन में बने रहने के लिए आज के मैच को जीतना जरूरी होगा.
यह भी पढ़ें: LSG vs KKR: लखनऊ ने कोलकाता को 101 रनों पर किया ढेर, 75 रन से जीता मुकाबला
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings): महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, मोइन अली, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे, महेश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी, ड्वेन प्रिटोरियस.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals): ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, ललित यादव, सरफराज खान.
यह भी पढ़ें: PBKS vs RR: 2 बाॅल रहते राजस्थान ने 6 विकेट से जीता मैच, दर्ज की सातवीं जीत