. Mumbai, Maharashtra, India
IPL 2022 CSK vs GT: प्लेइंग इलेवन में इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगी टक्कर.(फोटो साभार:PTI)
आईपीएल 2022 में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. डबल हेडर के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम आमने सामने होगी. आईपीएल 2022 का 62वां मैच दोपहर बाद 3.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा.
चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है. जबकि गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में सबसे पहले पहुंच चुकी है. हार्दिक पंड्या की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप करनेे के इरादे से उतरेगी. तो वही, चेन्नई गुजरात को हराकर प्वाइंट टेबल में अपनी स्थिति सुधारना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: Andrew Symonds Love Story: एंड्रयू साइमंड्स और लौरा की थी खूबसूरत लव स्टोरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ में जगह बनाई है. टीम ने अब तक 12 मैच मैच खेले है, जिसमे 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है. गुजरात की टीम इस समय पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर है. चेन्नई पॉइंट टेबल में नौवें स्थान पर है. CSK ने आईपीएल 2022 में 12 मुकाबले खेलते हुए 4 मैच में जीत हासिल की है.आज होने वाले इस मुकाबले के लिए चेन्नई और गुजरात की टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.
चेन्नई आज गुजरात के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. प्रशांत सोलंकी और महेश थीक्षाना में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है
यह भी पढ़ें: Andrew Symonds का IPL के लिए आखिरी बयान, 'पैसों ने रिश्तों में जहर घोला'
गुजरात के टैलेंटेड प्लेयर यश दयाल ने आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है.लिहाजा हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है.
CSK vs GT वेदर रिपोर्ट
वेदर डॉट कॉम के मुताबिक 15 मई को दिन में मुंबई शहर का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. रात के समय तापमान में गिरावट दर्ज होगी, जो लुढ़क कर 33 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा. पूरे दिन और रात आसमान साफ रहेगा.
CSK vs GT पिच रिपोर्ट
बता दें कि मुंबई का वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम हाई स्कोरिंग ग्राउंड है. यहां पर टी-20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 192 रन है.लेकिन पिछले मैच के दौरान खेले गए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दोनों ही टीमों को रन बनाने में परेशानी हुई थी.उस मैच के रिजल्ट को देखते हुए यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: Andrew Symonds Cricket Records: साइमंड्स का इंटरनेशल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट का रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन -
ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना/प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी / राजवर्धन हैंगरगेकर / केएम आसिफ
यह भी पढ़ें: कार एक्सीडेंट में एंड्रयू साइमंड्स की मौत, क्रिकेट जगत में शोक की लहर