. New Delhi, Delhi, India
IPL 2022: RCB के खिलाफ मैच में धोनी पर होगी सबकी नजर, हासिल करेंगे कई उपलब्धि
महेंद्र सिंह धोनी (फोटोः PTI)
- आरसीबी के खिलाफ मैच में धोनी कई उपलब्धि हासिल करेंगे
- धोनी ने आरसीबी के खिलाफ सबसे अधिक छक्का मारने का रिकॉर्ड बनाया है
- धोनी चेन्नई के लिए अपना 200वां मैच खेलेंगे
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये मैच काफी अहम है. क्योंकि, अगर उसे प्लेऑफ तक पहुंचना है तो अब लगातार सभी लीग मैच जीतने होंगे. हाल ही में रविंद्र जडेजा ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ कर महेंद्र सिंह धोनी को वापस कमान सौंप दी है. अब चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी के फैंस की नजर उन पर है. पिछले मैच में धोनी ने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को शिकस्त दी थी.
यह भी पढ़ेंः IPL: इन 3 खिलाड़ियों ने डुबा दिए KKR के करोड़ों रुपये, फ्लॉप रहा प्रदर्शन
महेंद्र सिंह धोनी 4 मई को जब आरसीबी के खिलाफ मैदान में उतरेंगे तो सभी की नजर उनपर होगी. क्योंकि, धोनी इस मैच में कई उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. इस मुकाबले में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200वां मैच खेलेंगे. वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में अब तक 229 मैच खेल चुके हैं. लेकिन इसमें से 30 मैच उन्होंने राइजिंग पुणे जाइंट्स के लिए खेले हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: लिविंगस्टोन के लंबे छक्के के बाद जब राशिद ने उनका बल्ला चेक किया
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब वह 200वां मैच खेलेंगे. उनके बाद सुरेश रैना ने सबसे अधिक 176 मैच चेन्नई के लिए खेले हैं. इसके बाद रविंद्र जडेजा हैं जिन्होंने 141 मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL इतिहास के 5 सबसे लंबे छक्के, लिविंगस्टोन का 117 मीटर वाला दूसरे नंबर पर
इसके अलावा एमएस धोनी टी20 में बतौर कप्तान अपना 6000 रन पूरा कर सकते हैं. अभी तक उन्होंने 5994 रन बनाए हैं. यानी कि उन्हें केवल 6 रन की दरकार है. जिसके बाद वह बतौर कप्तान टी20 क्रिकेट में अपना 6 हजार रन पूरा करेंगे. हालांकि, टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है जिन्होंने कप्तानी करते हुए 6451 रन बनाए हैं. विराट ने अब सभी फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी है.
यह भी पढ़ेंः गुजरात के खिलाफ मैच में कागिसो रबाडा ने रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी ने आरसीबी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. आईपीएल इतिहास में आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कीर्तिमान धोनी के नाम दर्ज है. अब तक उन्होंने 46 छक्के जड़े हैं अब वह आरसीबी के खिलाफ 50 छक्के पूरे कर सकते हैं अगर उन्होंने इस मैच में 4 छक्के लगा दिये.
यह भी पढ़ेंः इस ओपनर को भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखा तो पाप पड़ेगा