. Mumbai, Maharashtra, India
जॉस बटलर की ऑरेंज कैप के पीछे कौन पड़ा है? एक ऑस्ट्रेलियाई और एक भारतीय बंदा
जॉस बटलर इस सीजन तीन शतक लगा चुके हैं. (फोटो साभार: PTI)
- आईपीएल 2022 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में जॉस बटलर सबसे आगे.
- केएल राहुल दूसरे नंबर पर बटलर से करीब डेढ़ सौ रन पीछे.
- डेविड वॉर्नर और शिखर धवन भी ऑरेंज कैप के दावेदारों में शुमार.
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के पहले हाफ में जॉस बटलर ने जमकर रन बटोरे. लेकिन दूसरे हाफ में वह कुछ धीमे पड़ गए और अब आईपीएल 2022 की ऑरेंज कैप के दावेदारों में वह बाकी बल्लेबाजों से बहुत आगे नहीं हैं. पिछले तीन-चार सीजन की ही तरह केएल राहुल, डेविड वॉर्नर और शिखर धवन एक बार फिर ऑरेंज कैप जीतने के दावेदार बने हुए हैं. आइए देखते हैं कि कौन से बल्लेबाज आईपीएल 2022 की ऑरेंज कैप जीत सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अब मुंबई इंडियंस के हवाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर साथियों
1. जॉस बटलर
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जॉस बटलर ने 13 मैच में 52.25 की औसत और 148.22 की स्ट्राइक रेट से 627 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं. इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्कों (37) का रिकॉर्ड भी बटलर के ही नाम है. लीग स्टेज में राजस्थान का एक मैच मचा है. हालांकि, उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. ऐसे में उनके कम से कम दो मैच और बचे हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: RCB के प्लेऑफ में पहुंचने का अब एक ही रास्ता, समझें पूरा समीकरण
2. केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 13 मैच में 42.64 की औसत और 135.54 की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाये हैं. राहुल ने इस सीजन में दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं. वह पहले नंबर पर चल रहे बटलर से 158 रन पीछे हैं. राहुल की टीम अभी लीग स्टेज का एक मैच और खेलेगी. उसका भी प्लेऑफ खेलना लगभग पक्का है. ऐसे में राहुल के पास कम से कम दो मैच हैं बटलर से आगे निकलने के लिए.
3. डेविड वॉर्नर
दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर का आईपीएल रिकॉर्ड सबसे शानदार है. इस सीजन में भी उन्होंने अपनी काबिलियत को साबित कर दिया. वॉर्नर ने 11 मैच में 53.38 की औसत और 151.95 की स्ट्राइक रेट से 427 रन बनाए हैं. इसमें उनके 5 अर्धशतक शामिल हैं. वॉर्नर की टीम प्लेऑफ में जाने की रेस में बनी हुई है. लेकिन उनका पहुंचना तय नहीं है. ऐसे में वॉर्नर के लिए ऑरेंज कैप जीतना बेहद मुश्किल है.
यह भी पढ़ेंः 'जूनियर मलिंगा' ने पहले ही मैच में दिखाया अपना जलवा, धोनी ने की तारीफ
4. शिखर धवन
शिखर धवन की टीम की प्लेऑफ में जाने की सम्भावना बेहद कम है. ऐसे में वह भी ऑरेंज कैप से काफी दूर हैं. धवन ने 13 मैच में 38.27 की औसत और 122.74 की स्ट्राइक रेट से 421 रन बनाए हैं. इस सीजन में उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL में हो रही थी मैच फिक्सिंग! PAK से जुड़े नेटवर्क का भंडाफोड़