. Mumbai, Maharashtra, India
IPL 2022 KKR vs RR: कोलकाता-राजस्थान के बीच होगी टक्कर, देखें प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स जीतना चाहेगी मुकाबला. (फोटो साभार: PTI)
- आईपीएल 2022 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स-कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी टक्कर.
- राजस्थान रॉयल्स 6 मैच जीतकर 12 प्वॉइंट्स के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर है.
- कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक 9 मुकाबलों में 3 मैचों में जीत हासिल कर पाईं है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 47वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स 6 मैच जीतकर 12 प्वॉइंट्स के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर है. वहीं, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक 9 मुकाबलों में 3 मैचों में जीत हासिल कर पाईं है.
यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने खोला राज, बताया आखिर किस वजह से मुंबई से हारी राजस्थान
कोलकाता नाइट राइडर्स फिलहाल आईपीएल 2022 की अंक तालिका में 8वें स्थान पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) तीसरे नंबर पर है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में दूसरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स से राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला होगा .पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था. तब राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हराया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज पर LSG के खिलाफ लगा जुर्माना, जानें वजह
बटलर को जल्दी आउट करना चाहेगी KKR की टीम
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर (Jos Butler) शानदार प्रदर्शन कर रहे है. अभी ऑरेंज कैप भी जोस बटलर के पास है. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन और प्रसिद्ध कृष्णा भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कप्तानी संभालते ही MS Dhoni ने किया ये कारनामा, इस लिस्ट में बनाई जगह
खामोश रहा है वेंकटेश अय्यर का बल्ला
कोलकाता को पिछले 5 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. 6 प्वॉइंट्स के साथ कोलकाता प्वॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. गेंदबाजी में वरूण चक्रवर्ती का खराब प्रदर्शन जारी है. वहीं, वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का बल्ला भी खामोश है. कोलकाता को प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए आज का मैच जीतना होगा.
यह भी पढ़ें: CSK vs SRH: कप्तान धोनी के राज में CSK को मिली तीसरी जीत, SRH 13 रन से हारी
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, देवदत्त पड्डिकल, संजू सैमसन (कप्तान), डेर्यल मिचेल, शिमरन हेटमेयर, रियान पराग, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजी चहल, कुलदीप सेन
यह भी पढ़ें: IPL: इन बल्लेबाजों ने एक ही टीम के विरुद्ध ठोके 1000 से ऊपर रन, देखें लिस्ट
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऐरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, बाबा इंद्रजीत, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा
यह भी पढ़ें: SRH vs CSK: चेन्नई के खिलाफ Umran Malik ने फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद