. Mumbai, Maharashtra, India
IPL 2022 KKR vs SRH: ये हो सकती है कोलकाता और हैदराबाद की प्लेइंग XI
कोलकाता और हैदराबाद बीच आज होगा मुकाबला.(फोटो साभार: Twitter/@IPL)
- आईपीएल 2022 में आज हैदराबाद और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला.
- सनराइजर्स हैदराबाद की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी.
- केकेआर की कोशिश बड़ी जीत हासिल करके पॉइंट टेबल में टॉप पर आने की होगी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 25वां मैच शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच होगा. सनराइजर्स हैदराबाद की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी, जबकि केकेआर की कोशिश बड़ी जीत हासिल करके पॉइंट टेबल में टॉप पर आने की होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: हार्दिक पंड्या को लगी चोट, ओवर के बीच में छोड़ा मैदान
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आज पहली पहली भिड़ंत होगी. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अबतक 21 बार मुकाबला हो चुका है जिसमे कोलकाता ने 14 मैचों में हैदराबाद को हराया है. तो हैदराबाद की टीम केवल 7 मैचों में ही जीत दर्ज कर पाईं है.जिसमें हैदराबाद के खिलाफ केकेआर की टीम का पलड़ा भारी रहा है.
यह भी पढ़ें: RR vs GT: राजस्थान को 37 रन से हराकर टॉप पर पहुंचा गुजरात
पिच रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच आम तौर पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों की मदद करती है. मैच में ओस की भूमिका रहेगी. छोटी बाउंड्री और एक तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों को रोमांचित करने की उम्मीद है.
जानकारी के लिए बता दें कि ब्रेबोर्न स्टेडियम में अब तक 5 मुकाबले मौजूदा सीजन में खेले जा चुके हैं, जिसमें 3 मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें: शेन वॉटसन के मौजूदा 5 बेस्ट बल्लेबाज, विराट पहले, जानें बाकी चार कौन
हैदराबाद में हो सकता है बदलाव
हैदराबाद के लिए इस मैच से पहले बुरी खबर है. स्टार ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह पर श्रेयस गोपाल को मौका मिल सकता है.
कोलकाता कर सकती है बदलाव
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे बड़ी समस्या अजिंक्य रहाणे का फॉर्म हैं. वह लगातार फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह फिंच को टीम में शामिल कर सकती है. इसके अलावा उनके आने पर सैम बिलिंग्स को भी बाहर बैठना पड़ सकता है.
हैदराबाद की संभावित XI:
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन,एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन,भुवनेश्वर कुमार
यह भी पढ़ें: CSK को तगड़ा झटका, 14 करोड़ के दीपक चाहर अगले 4 महीने नहीं खेलेंगे क्रिकेट
कोलकाता की संभावित XI:
वेंकटेश अय्यर, आरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान) नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, रसिख सलाम, पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें: केएल राहुल को गोलगप्पा खाते देख उथप्पा की पत्नी ने पूछ दिया ये सवाल