. Mumbai, Maharashtra, India
IPL 2022 MI vs KKR: ऐसी हो सकती है कोलकाता और मुंबई की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगी टक्कर.(फोटो साभार: Twitter/@KKRiders)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में सोमवार को 56वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KolkataKnightRiders) और मुंबई इंडियंस (MumbaiIndians) के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीम का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद शर्मनाक रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम सबसे नीचले पायदान पर है. तो वहीं श्रेयस अय्यर की टीम 9वें नंबर है.
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी एक दिन दाने-दाने का हो जाएगा मोहताज, युवराज सिंह के पिता का बयान
मुंबई इंडियंस के साथ-साथ कोलकाता नाइट राइडर्स भी तकरीबन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. हालांकि मुंबई और कोलकाता लीग का अंत कुछ मुकाबले जीत कर करना चाहेंगी. ताकि टीम पॉज़िटिव नोट पर अपना सीजन खत्म करे. तो ऐसे में दोनों ही टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहेंगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्या CSK अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है?
अगर मुंबई इंडियंस कि बात करे तो टीम ने पिछले मुकाबले में टेबल टॉपर गुजरात टाइंटस को 5 रन से हराया था. इस जीत की वजह से मुंबई की टीम बढ़े मनोबल के साथ कोलकाता के खिलाफ आज मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के 10 मैचों में चार अंक हैं. वह अधिक से अधिक 12 अंक तक पहुंच सकती है, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: 4 मैच 717 रन: चेतेश्वर पुजारा की प्रचंड फॉर्म जारी, खेली तूफानी शतकीय पारी
केकेआर के 11 मैचों में आठ अंक है. वह बाकी बचे तीन मैच में अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकता है. लेकिन इससे भी उसकी चौथे स्थान पर रहने की गारंटी नहीं दी जा सकती. विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दोनों टीम आज एक दूसरे को कड़ी चुनौती देने की कोशिश करेंगी.
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने अभी तक 10 मुकाबले खेले है, जिसमे सिर्फ दो मैच में जीत दर्ज की है और आखिरी स्थान पर हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 11 मैच खेलकर सिर्फ 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में नौवें स्थान पर हैं. मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.वहीं कोलकाता का भी टॉप चार में पहुंचना काफी मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: CSK vs DC: चेन्नई ने दिल्ली को 117 रनों पर लपेटा, दर्ज की चौथीं जीत
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), नीतीश राणा, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, टिम साउथी, शिवम मावी.
यह भी पढ़ें: SRH vs RCB: बैंगलोर ने दर्ज की सातवीं जीत, हैदराबाद को 67 रनों से हराया