. Mumbai, Maharashtra, India
राजस्थान रॉयल्स में फिर हुई यशस्वी जायसवाल की वापसी, जानें कौन हुआ बाहर
पंजाब किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से. (फोटो साभार: Twitter/@ANI)
- राजस्थान रॉयल्स 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर.
- पंजाब किंग्स ने 10 में से 5 मैच जीते हैं और वह पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है.
- राजस्थान के लिए बेन स्टोक्स और पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन शानदार फॉर्म में.
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 52वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पंजाब की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं, राजस्थान रॉयल्स ने करुण नायर की जगह यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग XI में जगह दी है. ये मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के इस क्रिकेटर को पिता मारना चाहते थे, लेकिन मां ने बचाया!
पंजाब किंग्स Playing XI: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा.
राजस्थान रॉयल्स Playing XI: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन.
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स सबसे मजबूत टीमों में से एक बनकर उभरी है. लगातार मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में काफी समय तक टॉप पर रही राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले दो मैच में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. टीम अब 10 मैच में 6 जीत और 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. हालांकि, उसका अभी प्लेऑफ में पहुंचना तय नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: World Record: बेन स्टोक्स का तूफानी शतक, 17 छक्के जड़े, ओवर में 34 रन बनाए
पंजाब किंग्स भी बहुत पीछे नहीं है. किंग्स ने 10 में से 5 मैच जीते हैं और वह पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की है. शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह ने सभी को प्रभावित किया है.
हेड टू हेड
इस सीजन में दोनों टीमों के बीच ये पहला मुकाबला है. 2018 से दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 4-4 मुकाबले जीते हैं. पहले सीजन से हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है. राजस्थान ने जहां 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, वहीं 10 मुकाबले पंजाब के नाम रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma in IPL 2022: लगता है रोहित का 'जादू' अपने ग्रह लौट गया!