. Mumbai, Maharashtra, India
IPL 2022 tickets online: आईपीएल 2022 के लिए टिकट कैसे खरीदें, यहां जानें
आईपीएल 2022 के सभी मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे. (फोटो साभार: PTI)
- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां संस्करण 26 मार्च, शनिवार से शुरू होगा.
- स्टेडियम में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ 25 प्रतिशत दर्शकों को एंट्री मिलेगी.
- IPL टिकट की बिक्री शुरू हो गई है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से होगी. इस मैच के साथ आईपीएल में फैंस की कोविड महामारी के चलते लंबे अंतराल के बाद वापसी भी होगी. क्रिकेट प्रशंसक अब आईपीएल में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और टीमों को मैदान पर जाकर देख सकेंगे. स्टेडियम में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ 25 प्रतिशत दर्शकों को एंट्री मिलेगी. टिकट की बिक्री शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें: इन प्लेयर्स को IPL Auction में किसी ने नहीं खरीदा, लेकिन फिर भी खेलेंगे
प्रशंसक 23 मार्च को दोपहर 12 बजे से टूर्नामेंट के लीग चरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com पर टिकट खरीद सकते हैं. टिकट www.BookMyShow.com पर भी खरीदे जा सकते हैं.
कितने में मिलेगा टिकट (IPL 2022 tickets price)
Book My Show की मुताबिक, 26 मार्च को होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR tickets 2022) के मैच के लिए चार तरह के टिकट उपलब्ध हैं. इसमें 2500, 3000, 3500 और 4000 रुपये का टिकट है. अगर पहले मैच से अलग अन्य मैचों और स्टेडियम की बात करें तो आईपीएल मैचों के टिकट की बिक्री 800 रुपये से शुरू हो रही है और 4000 रुपये तक में टिकट मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: लखनऊ सुपरजायंट्स की बेस्ट प्लेइंग XI और फुल स्क्वॉड
मैच मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के स्टेडियमों में खेले जाएंगे. जिसमें दर्शकों की संख्या COVID-19 प्रोटोकॉल के अनुसार 25 प्रतिशत होगी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच खेले जाएंगे, वहीं मुंबई के ब्रेबोर्न और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15-15 मैच खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग XI और फुल स्क्वॉड
यह भी पढ़ेंः जेसन रॉय को मिली IPL से 'गद्दारी' की सजा! खुद के बोर्ड ने उठाया ये बड़ा कदम