. New Delhi, Delhi, India
IPL 2022: लिविंगस्टोन के लंबे छक्के के बाद जब राशिद ने उनका बल्ला चेक किया
राशिद खान लिविंगस्टोन का बल्ला चेक करते हुए (फोटोः Twitter/@Gujarat_titans)
- लिविंगस्टोन ने गुजरात के खिलाफ 117 मीटर छक्का जड़ा
- आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का लिविंगस्टोन ने लगाया
- लिविंगस्टोन के छक्के के बाद राशिद खान उनके बल्ले को चेक करने पहुंचे
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 48वां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में लिविंगस्टोन की पारी काफी अहम रही जिन्होंने मैच के आखिरी में धमाकेदार बल्लेबाजी कर पंजाब को जीत दिला दी. लिविंगस्टोन ने 10 गेंद पर 30 रनों की आतिशी पारी खेली.
यह भी पढ़ेंः IPL इतिहास के 5 सबसे लंबे छक्के, लिविंगस्टोन का 117 मीटर वाला दूसरे नंबर पर
लिविंगस्टोन ने गुजरात के गेंदबाज मोहम्मद शमी के एक ओवर में तीन छक्के जड़े. खास बात ये है कि, लिविंगस्टोन ने शमी की गेंद पर 117 मीटर लंबा छक्का जड़ा. जिसे देख कर सभी हैरान रह गए. ये आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का होने के साथ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे लंबा छक्का भी है.
यह भी पढ़ेंः Gujarat Titans के राशिद खान ने ईद पर बनाई स्पेशल डिश, देखें वीडियो
लिविंगस्टोन के इस छक्के से जहां गेंदबाज मोहम्मद शमी हैरान थे. वहीं, राशिद खान भी चकित रह गए. वहीं, लिविंगस्टोन ने 16वें ओवर में जब मैच खत्म कर दिया और पंजाब 8 विकेट से जीत गई तो मैच के बाद राशिद खान लिविंगस्टोन के बल्ले को चेक करने पहुंच गए. राशिद खान का लिविंगस्टोन का बल्ला चेक करते हुए तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
यहां तक कि गुजरात टाइटंस ने अपने ट्विटर पर इसकी तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'राशिद भाई बल्ले में भाई स्प्रिंग मिली.'
यह भी पढ़ेंः IPL 2022 का क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैच कब और कहां, जानें डिटेल
बता दें, गुजरात के खिलाफ पंजाब की ओर से बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक सभी में अच्छा प्रदर्शन दिखा. कागिसो रबाडा ने गुजरात के खिलाफ गेंदबाजी कर 4 विकेट लिया. वहीं, शिखर धवन ने बल्लेबाजी कर 62 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा भानुका राजपक्षे ने भी 28 गेंद में 40 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ेंः IPL: इन 3 खिलाड़ियों ने डुबा दिए KKR के करोड़ों रुपये, फ्लॉप रहा प्रदर्शन