. New Delhi, Delhi, India
IPL: इन 3 खिलाड़ियों ने डुबा दिए KKR के करोड़ों रुपये, फ्लॉप रहा प्रदर्शन
कुछ खिलाड़ियों ने केकेआर के डुबा दिए करोड़ों रुपये. (फोटो साभार: PTI)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League) में अब तक 48 मुकाबले पूरे हो चुके हैं. सभी टीमें प्लेऑफ में जाने के लिए खूब मेहनत करती हुई नजर आ रही है. अब तक हुए मुकाबलों में ज्यादातर मुकाबले कांटे के नजर आए. दो बार आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं रहा. कोलकाता ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं. उसमें उन्हें सिर्फ 4 में जीत मिली और 6 में हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता 8 अंकों के साथ अंकतालिका में आठवें नंबर पर मौजूद है.
यह भी पढ़ेंः IPL इतिहास के 5 सबसे लंबे छक्के, लिविंगस्टोन का 117 मीटर वाला दूसरे नंबर पर
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 में प्लेइंग इलेवन में सबसे ज्यादा बदलाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने कुल 19 बदलाव किए. वहीं, मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों के चुनाव में भी केकेआर को निराशा हाथ लगी. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इस बार कोलकाता ने कुछ खिलाड़ियों को खरीद कर गलती कर दी. चलिए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022 का क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैच कब और कहां, जानें डिटेल
1. वरुण चक्रवर्ती
30 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. केकेआर ने इस खिलाड़ी को 8 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर रिटेन किया था और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को रिलीज कर दिया था. बता दें कि वरुण चक्रवर्ती ने अपने आठ मुकाबलों में 8.82 की इकोनॉमी से सिर्फ 4 विकेट ही झटके हैं. वहीं, कुलदीप यादव की बात करें तो वह अब तक 17 विकेट झटक चुके हैं जिसके बाद कोलकाता का कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को लेना भारी पड़ गया है. इस सीजन में वरुण कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा का विराट से भी बुरा हाल, इतनी पारी से नहीं आई एक भी फिफ्टी
2. पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के 28 वर्षीय खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) को कोलकाता ने 7.25 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा था, लेकिन इस सीजन में ये खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुआ. पैट कमिंस ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं जिसमें 47.50 की औसत और 42 के रन रेट से मात्र 4 विकेट हासिल किए हैं जिसके बाद साफ तौर पर कहा जा सकता है कि केकेआर इस खिलाड़ी का सही से इस्तेमाल नहीं कर सकी. वहीं, पैट कमिंस भी अपनी फॉर्म से काफी दूर नजर आए हैं.
यह भी पढ़ेंः इस ओपनर को भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखा तो पाप पड़ेगा
3. वेंकटेश अय्यर
केकेआर ने इस खिलाड़ी को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इस खिलाड़ी ने अब तक 9 मुकाबलों में सिर्फ 16.50 की औसत और 97.77 के स्ट्राइक रेट से 132 रन ही बनाए हैं. वहीं, 9 में से 3 मुकाबलों में बिना किसी सफलता के गेंदबाजी की.
यह भी पढ़ेंः निकोलस पूरन बने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान, जानें उन्होंने क्या कहा