. New Delhi, Delhi, India
IPL: इन बल्लेबाजों ने एक ही टीम के विरुद्ध ठोके 1000 से ऊपर रन, देखें लिस्ट
आईपीएल में कुछ खिलाड़ियों ने एक ही टीम के खिलाफ ठोके हजार से ज्यादा रन. (फोटो साभार: PTI)
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League) में अब तक 44 मैच पूरे हो चुके हैं. सभी 10 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए पूरी मेहनत कर रही है. लोगों को भी इस बार 10 टीमों की आपस में भिड़ंत देखने में बहुत मजा आ रहा है. आईपीएल (IPL) में हर बार नए-नए रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिर वे कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल इतिहास में एक ही टीम के विरुद्ध हजार रन ठोके हैं. चलिए आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने खोला राज, बताया आखिर किस वजह से मुंबई से हारी राजस्थान
शिखर धवन
क्रिकेट जगत में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें शिखर धवन ने चेन्नई के खिलाफ खेले गए 28 मुकाबलों में 44.73 की औसत से 1,029 रन बनाए. धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 114 चौके जड़े. शिखर धवन के नाम एक और रिकॉर्ड हैं. धवन अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ 100 से ज्यादा चौके जड़े हैं.
यह भी पढ़ें: RR vs MI: मुंबई के खिलाफ जोस बटलर के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दो बार की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. बता दें कि रोहित शर्मा ने कोलकाता के खिलाफ 30 मुकाबलों में 1018 रन बनाए. रोहित ने 44.26 की औसत से इतने रन बनाए. रोहित ने कोलकाता के खिलाफ 100 चौके और 36 छक्के जड़े. वहीं दो बार जीरो पर भी आउट हुए.
यह भी पढ़ें: RR vs MI: राजस्थान को हराने में मुंबई के छूट गए पसीने, आखिरकार दर्ज की पहली जीत
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर (David Warner) आईपीएल (IPL) में इकलौते ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने 5500 से ज्यादा रन बनाए हैं. वॉर्नर ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ आईपीएल (IPL) में हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. बता दें कि डेविड वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ एक 1005 रन ठोके हैं. डेविड वॉर्नर ने पंजाब के खिलाफ खेले गए 22 आईपीएल मुकाबलों में 12 अर्धशतक जड़े. उन्होंने 52.89 की औसत से पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी की.
यह भी पढ़ें: 3 मैच में 152 की औसत से 456 रन: चेतेश्वर पुजारा ने लगातार तीसरा शतक जड़ा