. New Delhi, Delhi, India
IRCTC लाया Statue of Unity देखने का सुनहरा मौका, जानें टूर पैकेज की डिटेल्स
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए आईआरसीटीसी लाया एक शानदार टूर पैकेज. (फोटो साभार: Unsplash)
अगर आप लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (Statue of Unity) को देखने का प्लान बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दिखाने के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. आप भी इस टूर पैकेज का फायदा उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए IRCTC लाया स्पेशल टूर पैकेज, जानें डिटेल्स
आईआरसीटीसी ने 'केवड़िया टूर अहमदाबाद के साथ' नाम से एक स्पेशल टूर पैकेज बनाया है. ये पैकेज 2 दिन और एक रात का रहेगा. आप प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने जा सकते हैं. अगर किराए की बात करें तो 6,790 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. इसके अलावा टूर किराए के अन्य स्लैब भी हैं, जिन्हें सुविधानुसार चुना जा सकता है.
यह भी पढ़ें: IRCTC लाया नेपाल घूमने का सुनहरा मौका, सस्ते में बुक होगी हवाई टिकट
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के माध्यम से आप लक्ष्मी विलास पैलेस, बड़ौदा म्यूजियम, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, साबरमती आश्रम, कांकरिया लेक और अक्षरधाम टेंपल की सैर कर सकते हैं. ये टूर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा जो गुजरात देखना चाहते हैं, जिन्होंने महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम को अभी तक नहीं देखा है व जो लोग सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा को नजदीक से देखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Indian Railways की इकलौती ट्रेन जिसमें 73 सालों से फ्री में सफर कर रहे लोग
आईआरसीटीसी ने 'केवड़िया टूर अहमदाबाद के साथ' से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर उपलब्ध कराई है. आप वहां जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और बुकिंग करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IRCTC घुमा रहा मेघालय, रहना, खाना-पीना सब फ्री, देखें टूर पैकेज की डिटेल्स