. New Delhi, Delhi, India
कहीं Mahesh Babu ने इसलिए तो नहीं किया बॉलीवुड से तौबा? आप भी जानें वजह
महेश बाबू. (फोटो साभार: Instagram/@urstrulymahesh)
साउथ एक्टर महेश बाबू अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. महेश बाबू अपने एक बयान दिया है, जिससे वह दोबारा चर्चा में आ गए हैं. एक्टर ने हाल ही में अदिवि शेष की फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अपनी राय बताई. मीडिया संग बातचीत में उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकती है, इसलिए वो हिंदी फिल्म में काम करके अपना टाइम बर्बाद नहीं करेंगे.
बयान पर हो रहा विवाद
अब महेश बाबू का ये बयान कई लोगों को खटक भी रहा है.आखिर एक्टर ने तीखा कमेंट जो किया है. चलिए ये तो महेश बाबू की अपनी मर्जी है कि वो हिंदी फिल्मों में आना चाहते हैं या नहीं. लेकिन बॉलीवुड पर कटाक्ष करना क्यों? आजतक के मुताबिक, चलिए जानते हैं कि महेश बाबू बॉलीवुड में काम क्यों नहीं करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार Mahesh Babu बोले- बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता
फ्लॉप होने का डर?
जब कोई एक्टर किसी इंडस्ट्री का बड़ा नाम, चेहरा होता है तो दूसरी इंडस्ट्री में उसे वही सक्सेस मिलने की कोई गारंटी नहीं दे सकता. ये बहुत बड़ा रिस्क है जिसे कम ही एक्टर्स लेते हैं. महेश बाबू भी इनमें से एक लगते हैं. कई साउथ एक्टर्स ऐसे रहे हैं जो बॉलीवुड में फ्लॉप हो गए. महेश बाबू को भी क्या पता डर हो कि बॉलीवुड में फ्लॉप हुए तो साख को झटका लगेगा.
यह भी पढ़ें: Major Trailer देख होंगे इमोशनल, संदीप उन्नीकृष्णन की कहानी पर बनी है फिल्म
स्टारडम पर पड़ेगा असर
मान लीजिए महेश बाबू ने बॉलीवुड डेब्यू कर भी लिया और फिल्म नहीं चली तो. फिल्म फ्लॉप होने पर इतने बड़े सुपरस्टार के स्टारडम पर असर होना लाजमी है.इतने बड़े रिस्क के बाद इस कदर हार का मुंह देखना, हर कोई इसे नहीं ले पाता है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं महेश बाबू की पत्नी, यहां देखें 5 खूबसूरत फोटोज
अपनी पसंद के रोल मिलना
बॉलीवुड ग्रैंड है. यहां एक से बढ़कर एक सितारे हैं जो कतार में बैठे हैं. ऐसे में हर किसी को बेंचमार्क सेट करने वाले रोल्स मिलना मुश्किल है. जैसा कि महेश बाबू ने कहा कि उन्हें कई हिंदी फिल्मों के ऑफर मिले लेकिन उन्होंने हामी नहीं भरी. ऑफर ठुकराने की बड़ी वजह एक्टर को उनकी पसंद के रोल ना मिलना होगा.
यह भी पढ़ें: Pushpa और RRR जैसी साउथ फिल्मों की वर्ल्डवाइड कलेक्शन आपको हैरान कर देगी