. Mumbai, Maharashtra, India
'बालिका वधु' के 'जगिया' ने बनाई है रफ एंड टफ बॉडी, देखें वायरल तस्वीरें
एक्टर अविनाश मुखर्जी. (फोटो साभार: Instagram/AvinashMukharjee)
- 'बालिका वधु' में काम करने वाले अविनाश मुखर्जी अब काफी बड़े हो गए हैं.
- इन दिनों वह ससुराल सिमर का-2 से सुर्खियां बटोर रहे हैं.
- सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.
कलर्स चैनल के सुपरहिट सीरियल बालिका वधु में 'जगिया' नाम का लीड रोल कर चुके एक्टर अविनाश मुखर्जी अब काफी बड़े हो गए हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी कई तरह की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें आप उनकी बेमिसाल रफ एंड टफ बॉडी देख सकते हैं. अविनाश मुखर्जी की इन लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर शायद ही आप इन्हें पहचान पाएं. अगर आपने सीरियल बालिका वधु देखा होगा तो इन्हें देखकर आपको एक बार हैरत जरूर होगी.
यह भी पढ़ें: Kabhi Eid Kabhi Diwali में सलमान संग रोमांस करेंगी पूजा हेगड़े! देखें फोटो
अविनाश मुखर्जी की लेटेस्ट तस्वीरें
1 अगस्त, 1997 को ग्रेटर नोएडा में जन्में अविनाश मुखर्जी ने ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से पढ़ाई की है. 10 साल की उम्र से इन्होंने टीवी में काम करना शुरू कर दिया था.
सीरियल बालिका वधु में अविनाश ने जगदीश सिंह यानी जगिया का किरदार निभाया था जिसकी 11 साल का उम्र में बाल विवाह करा दिया जाता है. सीरियल खूब पॉपुलर हुआ था और इन्हें इससे ही लोकप्रियता मिली.
अविनाश इन दिनों कलर्स पर आने वाले पॉपुलर सीरियल ससुराल सिमर का-2 में नजर आ रहे हैं. सीरियल के प्रोमो को देखकर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं, खासकर लोग उनकी बेमिसाल बॉडी को देखकर खुश हो रहे हैं. फैंस कमेंट्स कर रहे हैं कि क्या ये वही जगिया है जो आनंदी के साथ खेला करता था. इसके अलावा भी कई तरह के कमेंट्स अविनाश मुखर्जी के फैंस कर रहे हैं.
बता दें, अविनाश मुखर्जी अब 24 साल के हो गए हैं और अब तक उन्होंने बालिका वधू और ससुराल सिमर का-2 के अलावा इतना करो ना मुझे प्यार और शक्ति अस्तित्व के एहसास की जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Sohail Khan की वाइफ सीमा खान का क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ क्या रिश्ता है?