. New Delhi, Delhi, India
जनधन, उज्ज्वला, किसान...इन 8 योजनाओं से कटे मोदी सरकार के आठ साल
मोदी सरकार को 26 मई को पूरे 8 साल हो गए हैं. (फोटो साभार:PTI)
मोदी सरकार (Modi Government) को 26 मई को पूरे 8 साल हो गए हैं. यह मोदी सरकार 2.0 की तीसरी सालगिरह है. भारतीय जनता पार्टी साल 2014 के मुकाबले 2019 में और बड़ी जीत के साथ सत्ता में लौटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में लोगों की आर्थिक मदद के लिए शुरू की गई तमाम कल्याणकारी योजनाओं ने अहम भूमिका निभाई. मोदी सरकार के इस 8 साल के सफर में कई योजनाएं अधिक लोकप्रिय रही हैं. इस लेख में हम आपको ऐसी 8 योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे.
यह भी पढ़ें: UP Board Result 2022: अब ईमेल पर भी मिल सकेंगे बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट, करें ये काम
1.जनधन योजना (Jan Dhan Yojna)
मोदी सरकार ने देश के प्रत्येक परिवार को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए 15 अगस्त 2014 को जनधन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य वंचित वर्गो जैसे कमजोर वर्गो, कम आय वर्गो को विभिन्न वित्तीय सेवाएं जैसे मूल बचत बैंक खाते की उपलब्धता, विप्रेषण सुविधा, बीमा तथा पेंशन, आवश्यकता आधारित ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करना है.
2.उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया से 01 मई 2016 को उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. इस योजन के तहत केंद्र सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस फ्री में मुहैया कराती है. अभी तक देश भर में उज्ज्वला योजना के तहत 09 करोड़ से अधिक एलपीजी कनेक्शन दिए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: अगर किसानों को पाना है PM Kisan Yojana का लाभ, तो जरूर निपटा लें ये काम
3.किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Scheme)
इस योजना की शुरुआत लोकसभा चुनाव-2019 से ठीक पहले की गई थी. इस योजना में भारत के करोड़ों किसानों को सरकार आर्थिक मदद के रूप में हर साल 6000 रुपये देती है. ये पैसे तीन किस्तों में किसानों के खाते में आते हैं.
4.आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme)
आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केंद्र सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 1 अप्रैल, 2018 को पूरे भारत मे लागू किया गया था. यह योजना हर परिवार को 5 लाख रुपये का मुफ्त वार्षिक स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है. सरकार की मानें तो देश में 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ सदस्यों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Amazon की 26000 हजार वाली बाल्टी, क्या है इतनी महंगी बाल्टी में खास बात
5.स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission)
स्वच्छ भारत मिशन का आरंभ पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को किया था. गांवों समेत शहरों में इस योजना का फायदा लोगों को मिल रहा है. इस योजना का उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना है.
6.प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Prime Minister Garib Kalyan Yojana)
पीएम मोदी ने कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की थी. इस योजना की घोषण 26 मार्च 2020 को हुई थी. इस योजना का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी गरीब या वंचित व्यक्ति या परिवार भूखा न रहे. इस योजना के तहत, सभी एनएफएसए लाभार्थियों को प्रति माह 5 किलोग्राम अनाज मुफ्त दिया जाता है. यह एनएफएसए लाभार्थियों को उपलब्ध सब्सिडी वाले खाद्यान्नों के अतिरिक्त है.
यह भी पढ़ें: खाद्य तेल हो सकता है सस्ता, जानें सरकार ने क्या कदम उठाया है
7.जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जल जीवन मिशन स्कीम की शुरुआत की गई है. यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए शुरू की गई है, जिसके माध्यम से उन्हें पानी की सुविधा घर-घर में उपलब्ध कराई जा रही है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 2 वर्षों में जल जीवन मिशन के जरिए 5.5 करोड़ घरों तक नल का जल पहुंचाया गया है. इस योजना की शुरुआत 2019 में की गई थी.
8.प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana )
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उन शहरी और ग्रामीण लोगों को घर दिए जाते हैं, जिनके पास कच्चे मकान हैं. इसमें लोगों को कम कीमत पर लोन दिया जाता है, जिसमें सब्सिडी दी जाती है. बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साल 2022 तक ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य रखा है.
यह भी पढ़ें: Bank Locker खोलने से पहले जान लें जरूरी नियम और इनकी फीस