. London, UK
जेसन रॉय को मिली IPL से 'गद्दारी' की सजा! खुद के बोर्ड ने उठाया ये बड़ा कदम
जेसन रॉय को ECB से मिली सजा. (फोटो साभार: PTI)
- इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जेसन रॉय के खिलाफ कार्रवाई की है.
- जेसन रॉय पर दो मैच का बैन लगाया गया है.
- रॉय ने बायो-बबल का हवाला देते हुए आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस ले लिया था.
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मैचों का प्रतिबन्ध लगाया है और 2,500 पाउंड का जुर्माना भी. बोर्ड ने इसके पीछे का कारण खराब बर्ताव को बताया है. हालांकि, उनके खराब बर्ताव का खुलासा नहीं किया गया है.
ईसीबी ने प्रतिबंधों के कारणों का खुलासा नहीं किया है, सिवाय इसके कि रॉय ने "खुद को इस तरह से संचालित करने का आरोप स्वीकार किया है जो क्रिकेट के हितों के लिए हानिकारक हो सकता है या जो क्रिकेट के खेल, ईसीबी और उनको खुद को बदनाम कर सकता है, ये ईसीबी के निर्देश 3.3 का उल्लंघन है."
यह भी पढ़ें: इन प्लेयर्स को IPL Auction में किसी ने नहीं खरीदा, लेकिन फिर भी खेलेंगे
आमतौर पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने वाली संस्था 'क्रिकेट अनुशासन समिति' (सीडीसी) किसी भी कार्रवाई के लिए पूर्ण लिखित कारण प्रकाशित करती है. लेकिन इस मामले में उन्होंने ऐसा नहीं किया है.
बयान में कहा गया है, "एक पूर्ण अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद, जिसमें सभी उपलब्ध सबूत सुने गए, अनुशासन पैनल ने फैसला सुनाया कि जेसन रॉय को-
* इंग्लैंड के अगले दो मैचों से निलंबित कर दिया जाना चाहिए, जिसके लिए वह चयन के लिए पात्र हैं. यह निलंबन 12 महीने का भी हो सकता है, लेकिन यह उनके आचरण पर निर्भर करता है.
* 31 मार्च 2022 तक 2,500 पाउंड का जुर्माना अदा करें."
रॉय आखिरी बार जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे. बाद में उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से PSL में भाग लिया था.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: लखनऊ सुपरजायंट्स की बेस्ट प्लेइंग XI और फुल स्क्वॉड
IPL में खेलने से किया मना
जेसन रोय ने आईपीएल ऑक्शन में खरीदे जाने के बावजूद बायो बबल का हवाला देते हुए 15वें सीजन में खेलने से मना कर दिया था. ऐसे में गुजरात टाइटन्स फ्रेंचाइजी ने रॉय की जगह अफगानिस्तान के आक्रामक सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को अपने साथ जोड़ा है. गुरबाज का आईपीएल नीलामी में बेस प्राइस 50 लाख रुपये था और वह अनसोल्ड रहे थे. अब वह उसी कीमत पर गुजरात के साथ जुड़ गए हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग XI और फुल स्क्वॉड