. New Delhi, Delhi, India
IPL 2022 में KKR के खिलाफ 5 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने हासिल की ये उपलब्धि
जसप्रीत बुमराह (फोटोः PTI)
- IPL 2022 में KKR के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिये
- बुमराह ने 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिये
- टी-20 क्रिकेट में यह बुमराह का सबसे बेहतर स्पेल रहा
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 56वें मुकाबले में कोलकाता और मुंबई के बीच हुए मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भयानक गेंदबाजी की. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट हासिल कर कोलकाता के बल्लेबाजी क्रम को ढाह दिया. जसप्रीत बुमराह के टी20 क्रिकेट करियर में ये बेस्ट फिगर है.
जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता के खिलाफ 4 ओवर फेंके इसमें से एक ओवर उन्होंने मेडन ओवर डाला. वहीं तीन ओवर में उन्होंने 10 रन गवाए. उन्होंने 18 डॉट गेंद फेंकी और केवल पूरे स्पेल में उन्हें केवल एक चौका लगा.
यह भी पढ़ेंः ग्लैमरस हैं Jasprit Bumrah की वाइफ Sanjana Ganesan, 'बोल्ड' हुए थे बूम-बूम
कोलकाता के खिलाफ मैच में बुमराह ने अपने 9 गेंदों में 5 विकेट लिये हैं. जिससे कोलकाता की मीडिल ऑर्डर को बिगाड़ कर रख दिया. इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में यह उनका सबसे बेहतर स्पेल हो गया है. इतना ही नहीं आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन स्पेल में यह टॉप-5 में शामिल हुआ है.
आईपीएल के इतिहास में बुमराह ने 2020 में राजस्थान के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट लिये. वहीं, 2020 में ही दिल्ली के खिलाफ 14 रन देकर 4 विकेट झटके थे. अब उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 10 रन देकर 5 विकेट फेंके.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव क्यों हो गए टूर्नामेंट से बाहर?
वहीं, आईपीएल इतिहास में बेस्ट बॉलिंग फिगर में पहला नंबर अलजारी जोसेफा का जिन्होंने 3.4 ओवर में 12 देकर 6 विकेट लिया है. दूसरे नंबर पर सोहेल तनवीर है जिन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट लिये हैं. तीसरे नंबर पर एडम जैम्पा का नाम है उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट लिये है. चौथे नंबर पर अनिल कुंबले ने 3.1 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिये हैं. अब पांचवें नंबर जसप्रीत बुमराह है उन्होंने 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिये हैं.
यह भी पढ़ेंः एमएस धोनी एक दिन दाने-दाने का हो जाएगा मोहताज, युवराज सिंह के पिता का बयान