राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा JEE Manin के मार्च सत्र की परिणाम घोषित कर दिए हैं. इनमे 13 परीक्षार्थियों को 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.
यह परीक्षा 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. कुल 6,19,368 परीक्षार्थियों ने इसके लिये पंजीकरण कराया था.
यह भी पढ़ेंः कुंभ में जानें वालों के लिए प्रशासन ने रखी ऐसी शर्त, साथ लेकर जानी होगी ये रिपोर्ट
नतीजे अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए गए हैं. नतीजे देखने के लिए अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः कौन है ऐश्वर्य प्रताप तोमर? राइफल इवेंट में जीता गोल्ड मेडल
100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी
सिद्धार्थ कालरा- दिल्ली
काव्या चोपड़ा- दिल्ली
बन्नूरू रोहित कुमार रेड्डी- तेलंगाना
मदुर आदर्श रेड्डी - तेलंगना
जोसयुला वेंकट आदित्य- तेलंगाना
ब्रतिन मंडल- पश्चिम बंगाल
कुमार सत्यदर्शी- बिहार
मृदुल अग्रवाल- राजस्थान
जेनिथ मल्होत्रा- राजस्थान
अश्विन अब्राहम- तमिलनाडु
अथारवा अभिजीत तांबट- महाराष्ट्र
बक्शी गार्गी मारकंड- महाराष्ट्र
यह भी पढ़ें: अगर आपने लोन लिया है तो जान लें सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला, लाखों कर्जधारक को झटका