. New Delhi, Delhi, India
Jio का 300 रुपये से कम कीमत वाला सस्ता प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन
रिलायंस जियो का कम कीमत में OTT सुविधा वारा रिचार्ज (फोटोः Twitter/ANI)
रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों के लिए नए-नए प्लान पेश करता रहता हैं. हाल ही में जियो ने अपने प्लान की कीमतों में इजाफा किया था. लेकिन इसके बाद कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान पेश कर रहा है. जिसमें काफी सारी सुविधाएं हैं और यूजर्स अपने पॉकेट के हिसाब से रिचार्ज प्लान ले सकते हैं. आपको हम जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जो कम कीमत पर OTT प्लेटफॉर्म की सुविधा मिलती है.
जियो के 300 रुपये से भी कम कीमत पर इस प्लान पर आपको नेटफ्लिक्स, (Netflix) डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जाता है.
यह भी पढ़ेंः Jio का धांसू 1000 जीबी डेटा वाला प्लान, एक रिचार्ज करने के बाद 1 साल के लिए छुटकारा
रिलायंस जियो के 239 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता है. इसमें जियो यूज़र्स कुल 42 GB डेटा का फायदा उठा सकते हैं. डेटा खत्म होने के बाद 10 रुपये प्रति जीबी चार्ज लगता है. प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है. साथ ही सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है.
यह भी पढ़ेंः Jio का जबरदस्त प्लान, मिलेगा 200 जीबी तक रोलओवर डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ OTT सब्सक्रिप्शन
वहीं, इस प्लान में जियो ऐप्स JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
300 रुपये से कम कीमत पर जियो का एक और प्लान है जो 296 रुपये का है इस प्लान की वैलिडिटी आपको पूरा 30 दिन की मिलती है. इसमें ग्राहकों को 25 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है. इसमें आप 25 जीबी डेटा चाहें तो एक दिन में खत्म कर सकते हैं या 30 दिन में. इसमें फ्री कॉलिंग के साथ रोजना 100 SMS की सुविधा मिल रही है. इस प्लान में जियो ऐप्स JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
यह भी पढ़ेंः Jio यूजर्स My Jio App में करें ये सेटिंग, अपने आप हो जाएगा रिचार्ज