. New Delhi, Delhi, India
जो रूट ने इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी का पद छोड़ा, खराब प्रदर्शन से थे हताश
जो रूट को 2017 में बनाया था इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान.(फोटो साभार: Twitter/@root66)
- जो रूट ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी.
- रूट ने 64 टेस्ट में इंग्लिश टीम की कप्तानी की.
- कप्तानी छोड़ने के बाद जो रूट ने कही ये बात.
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने शुक्रवार को कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है. रूट लंबे समय से इंग्लैंड (England) के कप्तान थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनकी कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहा था. इसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. 31 साल के रूट को 2017 में एलिस्टर कुक के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रेनाडा में हुए तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. यह इंग्लिश टीम की लगातार 9वीं हार थी. इसके बाद रूट ने कप्तानी छोड़ दी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 KKR vs SRH: ये हो सकती है कोलकाता और हैदराबाद की प्लेइंग XI
वह 2017 से इंग्लिश टीम की कप्तानी संभाल रहे थे. एलिस्टेयर कुक के बाद उन्हें यह कमान सौंपी गई थी. हाल ही में रूट की कप्तानी में इंग्लैंड टीम को एशेज सीरीज में 0-4 से हार झेलनी पड़ी थी. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. डब्ल्यूटीसी में इंग्लैंड ने अभी तक खेले 13 मुकाबलों में से सिर्फ एक ही मैच जीता है.
यह भी पढ़ें: RR vs GT: राजस्थान को 37 रन से हराकर टॉप पर पहुंचा गुजरात
पांच सालों से कर रहे थे कप्तानी
जो रूट ने 64 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया. इंग्लैंड ने रूट की कप्तानी में 27 मुकाबलों में जीत हासिल की. इग्लैंड का ये रेकॉर्ड भी है. रूट की कप्तानी में इंग्लैंड टेस्ट टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.पिछले एक साल से जो रूट संघर्ष कर रहे हैं.पिछले एक साल में हुए 17 मुकाबलों में टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है जबकि 11 मुकाबलों में हार मिली है.
यह भी पढ़ें: शेन वॉटसन के मौजूदा 5 बेस्ट बल्लेबाज, विराट पहले, जानें बाकी चार कौन
जो रूट ने कप्तानी छोड़ने के बाद कहा कि कप्तानी छोड़ने का यह सही वक्त था. वेस्टइंडीज दौरे से लौटने के बाद मैंने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया था. मुझे अपने देश की कप्तानी करने पर बेहद गर्व है और मैं पिछले 5 सालों को बड़े गर्व के साथ देखूंगा. यह काम करना सम्मान की बात है मैंने जो भी किया, यह मेरे लिए एक सम्मान की बात है.
यह भी पढ़ें: CSK को तगड़ा झटका, 14 करोड़ के दीपक चाहर अगले 4 महीने नहीं खेलेंगे क्रिकेट