. New Delhi, Delhi, India
कॉमेडी शो से शुरु हुआ सफर, विवादों में जुड़ा नाम, ऐसे बने लॉक अप के विजेता मुनव्वर फारूकी
मनुव्वर फारूकी. (फोटो साभार: Instagram/@munawar.faruqui)
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने रिएलिटी शो 'लॉक अप' (Lock Upp) के पहले सीजन के विनर का ऐलान कर दिया है. उन्होंने मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को शो का विजेता घोषित किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुनव्वर फारूकी शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और वह एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थे. उनकी महीनों की मेहनत आखिर रंग लाई और आज वह सबके दिलों पर राज कर रहे हैं. मुनव्वर जितने बढ़िया स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी साबित हुए. चलिए जानते हैं उनके बारे में.
ऐसे आया था नाम सुर्खियों में
पिछले साल जनवरी में मुनव्वर फारूकी का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया, जब उन्हें हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर इंदौर पुलिस ने हिरासत में लिया था. जेल से बाहर आने पर मुनव्वर फारूकी की परेशानियां बढ़ गईं. विवादों के चलते उनके करीब 12 शोज कैंसल हो गये. शोज कैंसल होने की वजह वो इतना परेशान हो गये थे कि उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टैंडअप कॉमेडी छोड़ने का ऐलान किया.
यह भी पढ़ें: क्यों है रणबीर कपूरा का लकी नंबर 8? एक्टर ने कर दिया बड़ा खुलासा
जानें मुनव्वर के परिवार के बारे में
लॉक अप विनर का जन्म 28 जनवरी 1992 में गुजरात, जूनागढ़ की एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था. 2002 में हुए दंगों की वजह से मुनव्वर की फैमिली गुजरात से मुंबई आ गई. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने की वजह से मुनव्वर ने महज 17 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. मुनव्वर की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्हें स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ बर्तन की दुकान में काम करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: Mother's Day 2022: इस साल मदर्स डे पर करें ये खास काम, मां के चेहरे पर आएगी खुशी
ओटीटी की दुनिया में आए
जिंदगी यूंही चल रही थी, तभी मुनव्वर ने 20 साल की उम्र में बतौर ग्राफिक डिजाइनर काम किया. शुक्र है कि 2017 में इंडिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दस्तक दी. ओटीटी पर मुनव्वर के टेलेंट ने कमाल कर दिखाया और लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई.
यह भी पढ़ें: Lock Upp: मुनव्वर फारूकी बने लॉक अप के विजेता, मजेदार रहा ग्रैंड फिनाले
लॉक अप शो में एंट्री
कंट्रोवर्सी में घिरने के बावजूद उन्हें एकता कपूर का शो लॉक ऑफर किया गया. शो में रहकर मुनव्वर ने अपना स्ट्रॉन्ग गेम दिखाया और लोग उन्हें असली मास्टरमाइंड कहने लगे. मुनव्वर ने बताया कि काफी कम उम्र में उनकी शादी हो गई थी. यही नहीं, उन्हें एक बच्चा भी है. पर वो 1.5 साल से अपनी वाइफ के साथ नहीं रह रहे हैं और मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. शो लॉक अप जीतने के बाद मुनव्वर के फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Koffee With Karan के पहले गेस्ट होंगे 'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन और रश्मिका!