गुजरात के खिलाफ मैच में कागिसो रबाडा ने रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड
आईपीएल में कागिसो रबाडा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि (फोटोः Twitter/@IPL)
- गुजरात के खिलाफ मैच में कागिसो रबाडा ने इतिहास रचा
- गुजरात के खिलाफ कागिसो रबाडा ने 4 विकेट हासिल किये
- कागिसो रबाडा आईपीएल में छठी बार 4 या उससे अधिक विकेट लिया हैं
आईपीएल 2022 के 48वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच रोमांचक भिड़ंत हुई. इस मैच में पंजाब ने गुजरात को 8 विकेट से हराकर बड़ी जीत हासिल की. गुजरात ने पंजाब को 144 रन का लक्ष्य दिया था. जिसे पंजाब ने 16 ओवर में ही पूरा कर लिया. इस मैच में कागिसो रबाडा ने अहम योगदान दिया और गुजरात के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. रबाडा ने 4 विकेट लेकर आईपीएल में इतिहास रच दिया. उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022 का क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैच कब और कहां, जानें डिटेल
दरअसल, कागिसो रबाडा ने गुजरात के खिलाफ मैच में अहम चार विकेट चटकाये. इसमें उन्होंने रिद्धिमान साहा, राशिद खान, राहुल तेवतिया और फर्ग्यूसन का विकेट हासिल किया. इन चार विकेटों से गुजरात की बल्लेबाजी धराशाही हो गई और 143 रन का स्कोर ही बना सकी.
रबाडा ने अपने आईपीएल करियर में छठी बार चार या उससे अधिक विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया. ये उपलब्धि उन्होंने 59 मैचों में हासिल की है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में अमित मिश्रा को पीछे छोड़ दिया है. अमित मिश्रा ने 5 बार चार या उससे अधिक विकेट लिये थे.
यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा का विराट से भी बुरा हाल, इतनी पारी से नहीं आई एक भी फिफ्टी
आईपीएल में 4 या उससे अधिक विकेट लेना का रिकॉर्ड सुनील नरेन के नाम है. सुनील नरेन ने 8 बार चार या उससे अधिक विकेट लिये हैं. इसके बाद मलिंगा है जिन्होंने 7 बार ऐसा कारनामा किया है. अब तीसरे नंबर कागिसो रबाडा का नाम लिस्ट में है जिन्होंने छठी बाार ये कारनामा किया है.
यह भी पढ़ेंः निकोलस पूरन बने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान, जानें उन्होंने क्या कहा
रबाडा की गेंदबाजी से पंजाब को जीत हासिल करने में आसानी हुई. पंजाब ने अपनी पांचवीं जीत हासिल कर प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. इस मैच में पंजाब की ओर से बल्लेबाजी भी अच्छी की गई. जिसमें शिखर धवन ने नाबाद 62 रन, भानुका राजपक्षे ने 40 रन और लेविंगस्टोन ने नाबाद 30 रन बनाए.
यह भी पढ़ेंः 3 मैच में 531 रन: चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में मचा रखा है बवाल