. Mumbai, Maharashtra, India
बड़े बदलाव को मजबूर केन विलियमसन, देखें DC vs SRH की संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से. (फोटो साभार: PTI)
- IPL 2022 में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी.
- ऋषभ पंत की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहना चाहेगी.
- दो मैच हारने के बाद सनराइजर्स जीत दर्ज कर टॉप-4 में फिर अपनी दावेदारी पेश करेगी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का 50वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल के बीच में फंसी हुई हैं और ये मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ना चाहेंगी. ये मुकाबला 5 मई को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है. दिल्ली कैपिटल्स की 4 में से तीन जीत इसी मैदान पर आई है.
यह भी पढ़ें: Barmy Army ने फिर उड़ाया विराट कोहली का मजाक, भड़के भारतीय फैंस
सनराइजर्स हैदराबाद अब तक 9 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने 9 मैच में 4 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर हैं. दोनों टीमें लगातार कुछ मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए दावेदारी पेश करना चाहेंगी.
दोनों टीमों के बीच के इतिहास की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. हैदराबाद ने अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 20 मुकाबलों में से 11 जीते हैं, जबकि दिल्ली की टीम 9 ही मुकाबले जीत सकी है.
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ ने महज 22 साल की उम्र में खरीदा आलीशान घर, कीमत आपके होश उड़ा देगी
इस अहम मुकाबले के लिए प्लेइंग-XI में बदलाव की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद वाशिंगटन सुन्दर की चोट के चलते बदलाव को मजबूर है. सनराइजर्स सुंदर की जगह जगदीशा सुचित या श्रेयस गोपाल को खिला सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स बिना किसी बदलाव के उतर सकती है. दिल्ली को मिशेल मार्श से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया.
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीशा सुचित/ श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन.
यह भी पढ़ें: IPL: इन 3 खिलाड़ियों ने डुबा दिए KKR के करोड़ों रुपये, फ्लॉप रहा प्रदर्शन