. New Delhi, Delhi, India
केजरीवाल ने कहा सत्येंद्र जैन को ED जल्द ही गिरफ्तार करेगी, जैन बोले- 'उनका स्वागत है'
अरविंद केजरीवाल ने कहा है सत्येंद्र जैन गिरफ्तार हो सकते हैं (फाइल फोटोः PTI)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, जल्द ही एजेंसियां सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली है. उन्होंने केंद्र पर बड़ा आरोप लगाया है कि, चार राज्यों में चुनाव के मद्देनजर रेड भी डाली जाएंगी. इसके बाद उन्होंने कहा कि, हमें पता चला है कि केंद्र की एजेंसियां सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने वाली हैं. वहीं, सत्येंद्र जैन ने भी कहा है कि, हम उनका स्वागत करते हैं.
सीएम केजरीवाल ने कहा, केंद्र एजेंसियों के जरिए हमारे विधायकों पर रेड करवा सकती है. लेकिन हमें डर नहीं है. अगर वे एजेंसियां भेजना चाहें तो भेज सकते हैं. मुझ पर, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, हमारे 21 विधायकों सब पर पहले भी रेड हो चुकी है. कुछ नहीं मिला. अब फिर ये करना चाहते हैं, तो कर लें. सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकते हैं, क्या होगा, 4-5 दिन जेल रहेंगे, बेल हो जाएगी, फिर बाहर आ जाएंगे, लेकिन हम चन्नी जी की तरह बौखलाएंगे नहीं.
यह भी पढ़ेंः भारत के उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू कोरोना से संक्रमित, आइसोलेट हुए
केजरीवाल ने आगे कहा कि हमने कोई गलत काम नहीं किया. उनके यहां तो रेड में मिले करोड़ों रुपये देखकर लोग हैरान थे.हम यही कहेंगे कि पहले भी हमारे यहां रेड हो चुकी है. हम केंद्र से कहना चाहते हैं कि आप भेजिए अपनी एजेंसियां, हम तैयार हैं. मेरे यहां, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, भगवंत मान सबके यहां भेजिए, हम उनका स्वागत करेंगे, उनकी आवभगत करेंगे.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार की इस योजना में छात्रों को मिलेंगे 1000 रुपये, जानें किन्हें किया गया है शामिल
वहीं, केजरीवाल के बयान के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कहा, ईडी का स्वागत है जब मर्जी वो आए. हो सकता है पंजाब में चुनाव है इसलिए उनका ऐसा प्लान है. पिछले बार भी पंजाब में चुनाव था तभी भी मेरे यहां रेड हुआ था और उन्हें कुछ नहीं मिला था. 2017 में पंजाब चुनाव से पहले भी रेड हुआ था.
यह भी पढ़ेंः Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, 22 उम्मीदवारों की सूची जारी