. Mumbai, Maharashtra, India
KKR को लगा जोरदार झटका, पिछले मैच का हीरो हुआ IPL 2022 से बाहर
KKR को लगा तगड़ा झटका. (फोटो साभार: PTI)
- प्लेऑफ की रेस में पैट कमिंस ने छोड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ.
- कमिंस कूल्हे की चोट के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए सीजन से हट गए हैं.
- कमिंस आईपीएल छोड़कर सिडनी वापस लौट रहे हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन अब अपने आखिरी फेज में है. ऐसे में कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से हटने की खबर सामने आ रही है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पैट कमिंस (Pat Cummins) चोट के चलते आईपीएल 2022 (IPL 2022) से बाहर हो गए हैं. कमिंस ने KKR के लिए पिछले मैच में एक ओवर में ही तीन विकेट चटकाकर मैच का रुख पलट दिया था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (cricket.com.au) ने खबर देते हुए बताया कि पैट कमिंस कूल्हे की चोट के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए सीजन से हट गए हैं, लेकिन टेस्ट कप्तान (ऑस्ट्रेलिया) आने वाले महीनों में क्रिकेट के गहन दौरों के लिए तैयार हैं. पैट कमिंस आईपीएल छोड़कर सिडनी वापस लौट रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Photos: मुंबई-चेन्नई मैच में छाई नई मिस्ट्री गर्ल, बावला हुआ सोशल मीडिया
आईपीएल नीलामी में 7.25 करोड़ के बिके कमिंस ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक ओवर में ईशान किशन, डैनियल सैम्स और मुरुगन अश्विन को आउट किया था. कमिंस ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके थे. KKR ने 166 रन का टारगेट देकर ये मैच 52 रन से जीत लिया था. कमिंस आईपीएल में नहीं खेलने के साथ श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे. ये दौरा 7 जून को शुरू हो रहा है.
KKR अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पैट कमिंस का इस तरह से बाहर होना एक बड़ा झटका है. टीम के अभी दो मैच बचे हैं. इन दोनों मैच को जीतकर वह 14 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है और प्लेऑफ के लिए दावेदारी ठोक सकती है. एक भी मैच हारने पर उसका सफर समाप्त हो जाएगा. बचे हुए दोनों मैच जीतने के साथ KKR को ये भी दुआ करनी होगी कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स में से कोई एक टीम अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाए और 14 पॉइंट्स पर ही रुकी रहे. इसके अलावा KKR को पहुंचने के लिए ये भी उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली कैपिटल्स अपना एक मैच हार जाए.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अपने फैंस को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा!
साथ ही KKR को अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, ताकि उसका नेट रनरेट 14 पॉइंट्स पर अटकी बाकी टीमों से बेहतर हो. KKR को अपना अगला मैच 14 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. वहीं, उसके बाद उसे एक मुकाबला 18 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है.
यह भी पढ़ें: Brendon McCullum बने इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए बॉस, नियुक्त किए गए हेड कोच