. Mumbai, Maharashtra, India
KKR vs MI: मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, सूर्यकुमार यादव हुए बाहर
मुंबई और कोलकाता के बीच आईपीएल का 56वां मैच (फोटोः Twitter/@IPL)
- मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
- मुंबई और कोलकाता सीजन में दूसरी बार भिड़नेवाले हैं
- पिछले मैच में कोलकाता ने मुंबई को 5 विकेट से हराया था
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 56वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा. ये मैच डीवाई पाटिल एकेडमी, मुंबई में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुका है लेकिन अंतिम पायदान पर होकर भी पूरी ताकत के साथ मैच खेल रहा है. पिछले मैच में टॉप टीम गुजरात टाइटंस को हराने के बाद उसका मनोबल और ऊंचा है. हालांकि, ये कोलकाता के लिए भारी पर सकता है. कोलकाता के लिए भी प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है ऐसे में वह टूर्नामेंट में बने रहने के लिए मुंबई पर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. मुंबई के लिए बुरी खबर भी है कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंः एमएस धोनी एक दिन दाने-दाने का हो जाएगा मोहताज, युवराज सिंह के पिता का बयान
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, कोलकाता पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी. आपको बता दें, आईपीएल के 15वें सीजन में मुंबई और कोलकाता दूसरी बार भिड़ रहे हैं. पिछले मैच में कोलकाता ने टॉस जीता था और मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की थी. इस मैच में कोलकाता ने मुंबई को 5 विकेट से शिकस्त दी थी.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: क्या CSK अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है?
ऐसें में मुंबई अपने पिछले मैच का बदला भी कोलकाता से लेना चाहेगी. पिछले मैच में मुंबई ने 161 रन बनाए थे. जिसमें रोहित शर्मा ने केवल 3 रन जोड़े थे. वहीं, कोलकाता ने इस मैच को 16 ओवर में ही जीत गया था.
हेड टू हेड मुकाबले में मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने 22 और कोलकाता ने 8 मैच जीते हैं.
वहीं, गुजरात के साथ खेले गए आखिरी मैच की बात करें तो मुंबई काफी जोश में दिखी थी. रोहित और इशान किशन के बल्ले से रन निकले थे. रोहित ने 45 और इशान किशन ने 43 रन की पारी खेली थी. देखना होगा की मुंबई इस मैच में कोलकाता का खेल बिगाड़ती है या कोलकाता अपनी उम्मीद बचाए रखता है.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका, ये खिलाड़ी लौटा स्वदेश, जानें वजह
मुंबई की टीम- ईशान किशन (w), रोहित शर्मा (c), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ
कोलकाता की टीम- अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (सी), नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (डब्ल्यू), टिम साउथी, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती