. New Delhi, Delhi, India
KKR vs RR: कोलकाता को लिए जीतना जरूरी, टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
कोलकाता और राजस्थान का मैच (फोटोः Twitter/@IPL)
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
- राजस्थान और कोलकाता इस सीजन में दूसरी बार भिड़ने वाले हैं
- प्लेऑफ की उम्मीद बनाए रखने के लिए कोलकाता को जीतना जरूरी है
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा. ये मैच वानखेड़े स्टेडियम में शाम के 7.30 बजे से शुरू होगा. कोलकाता की टीम के लिए ये अहम मैच है. क्योंकि, अगर कोलकाता के हाथ से ये मैच निकला तो उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. कोलकाता ने अब तक 9 मुकाबले में केवल तीन में जीत दर्ज की है और 6 प्वाइंट के साथ वह सातवें स्थान पर है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स 9 मैच में से 6 मैच में जीत हासिल कर तीसरे स्थान पर है. हालांकि, पिछले मैच में राजस्थान को मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था. राजस्थान और कोलकाता इस सीजन में दूसरी बार भिड़ने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज पर LSG के खिलाफ लगा जुर्माना, जानें वजह
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, राजस्थान पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरेगी. आपको बता दें, कोलकाता को पिछले पांच मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में कोलकाता इस हार के सिलसिले को जरूर तोड़ने की कोशिश करेगी जो उसके लिए बेहद जरूरी है. कोलकाता के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन उसके हार का सबसे बड़ा कारण है.
यह भी पढ़ेंः कप्तानी संभालते ही MS Dhoni ने किया ये कारनामा, इस लिस्ट में बनाई जगह
कोलकाता के वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन इस सीजन में ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. वह रन बनाने के लिए लगातार जूझ रहे हैं. कोलोकाता का टॉप ऑडर्र काफी खराब प्रदर्शन कर रहा है. एरोन फिंच का बल्ला भी इस सत्र में ज्यादा नहीं चला है. हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से रन निकला है और उन्होंने अब तक 290 रन बनाए हैं. लेकिन उनका साथ कोई बल्लेबाज नहीं दे रहा है. वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो कोलकाता की टीम में उमेश यादव और टिम साउदी और सुनील नारायण लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL: इन बल्लेबाजों ने एक ही टीम के विरुद्ध ठोके 1000 से ऊपर रन, देखें लिस्ट
वहीं, राजस्थान की टीम इस सीजन में दमदार टीमों में से एक है. उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी अच्छी है. कोलकाता के सामने जोस बटलर की बड़ी चुनौती होगी. वहीं, युजवेंद्र चहल इस सीजन के टॉप गेंदबाज हैं.
हेड टू हेड मैच की बात करें तो कोलकाता और राजस्थान के बीच 26 मैच में कोलकाता ने 13 में जीत हासिल की है और राजस्थान ने 12 मैच जीते हैं एक मैच बेनतीजा रहा है. ऐसे में कोलकाता की टीम राजस्थान से आगे हैं. लेकिन इस सत्र में राजस्थान कोलकाता से आगे हैं. कोलकाता के साथ इस सीजन में राजस्थान का दूसरा मैच है. पिछले मैच में राजस्थान ने 7 विकेट से मैच जीता था. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए थे. वहीं, कोलकाता 210 पर ऑल आउट हो गया था.
यह भी पढ़ेंः SRH vs CSK: चेन्नई के खिलाफ Umran Malik ने फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद
कोलकाता की टीम- एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (सी), बाबा इंद्रजीत (डब्ल्यू), नितीश राणा, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउथी, शिवम मावी
राजस्थान की टीम- जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन