. New Delhi, Delhi, India
KKR vs RR: नितीश राणा और रिंकू सिंह की साझेदारी से जीती कोलकाता, 7 विकेट से हारा राजस्थान
नितीश राणा और रिंकू सिंह की साझेदारी बनी जीत (फोटोः Twitter/@IPL)
- कोलकाता ने राजस्थान को सात विकेट से शिकस्त दी
- नितीश राणा और रिंकू सिंह की साझेदारी से कोलकाता को मिली जीत
- कोलकाता लगाता पांच मैच हारने के बाद हासिल की चौथी जीत
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया. कोलकता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. वहीं, राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 153 रनों का लक्ष्य दिया. ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा. कोलकाता की ओर नितीश राणा और रिंकू सिंह की कमाल की साझेदारी ने कोलकाता को चौथी जीत दिला दी. कोलकाता ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर राजस्थान को 7 विकेट से शिकस्त दे दी. कोलकाता इस जीत के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, लगातार पांच हार के बाद ये जीत कोलकाता के लिए प्लेऑफ की रास्ता खोलने के लिए अहम साबित हुआ. राजस्थान की यह चौथी हार थी.
यह भी पढ़ेंः ट्रेंट बोल्ड की 'ड्रीम हैट्रिक', बताया किन 3 बल्लेबाजों को करना चाहते हैं आउट
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनिंग करने आए एरोन फिंच महज 4 रन बनाकर कुलदीप शेन की गेंद पर बोल्ड हो गए. वहीं, इसके बाद ओपनर बाबा इंद्रजीत 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिशि कि, लेकिन 32 गेंद में 34 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद का शिकार हो गए. धीमी गती से कोलकाता की बल्लेबाजी हार की तरफ जा रहा था. लेकिन नितिश राणा और रिंकू सिंह ने बाजी पलट दी.
नितीश राणा ने 37 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, रिंकू सिंह ने 23 गेंद में नाबाद 42 रन बनाए. दोनों की अच्छी साझेदारी से कोलकाता सात विकेट से जीत हासिल की.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज पर LSG के खिलाफ लगा जुर्माना, जानें वजह
राजस्थान की ओर से गेंदबाजों का जलवा आज नहीं दिखा. स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल को मैच में एक भी सफलता नहीं मिली. वहीं, सभी गेंदबाज विकेट के लिए संघर्ष करते दिखे, हालांकि, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप सेन को 1-1 विकेट हासिल हुआ. लेकिन नितिश राणा और रिंकू सिंह की साझेदारी ने गेंदबाजों को परेशान कर दिया.
यह भी पढ़ेंः कप्तानी संभालते ही MS Dhoni ने किया ये कारनामा, इस लिस्ट में बनाई जगह
राजस्थान की ओर धीमी बल्लेबाजी शुरू हुई और पहला विकेट भी जल्द गिर गया. देवदत्त पॉडिकल महज 2 रन के स्कोर पर उमेश यादव की गेंद का शिकार हो गए. वहीं, इसके बाद ओपनर जोस बटलर 25 गेंद खेलकर 22 रन ही बना सके. वह बल्लेबाजी के दौरान रन बनाने में जूझते नजर आए. हालांकि, इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने पारी को संभालने की कोशिश की और 54 रन बनाए. हालांकि, उनकी पारी भी काफी धीमी रही उन्होंने 49 गेंद खेल कर 54 रन बनाए.
वहीं, इस बीच करुण नायर 13 रन, रियान पराग 19 रन पर आउट हो गए. हालांकि, आखिर में हिटमायर ने 13 गेंद में नाबाद 27 रन की पारी खेली. वहीं, अश्विन ने 5 गेंद में 6 रन बनाए और टीम का स्कार 152 रन तक पहुंचा.
यह भी पढ़ेंः IPL: इन बल्लेबाजों ने एक ही टीम के विरुद्ध ठोके 1000 से ऊपर रन, देखें लिस्ट
कोलकाता की ओर से टीम साउदी ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाये. वहीं, उमेश यादव समेत अंकुल रॉय और शिवम मावी को 1-1 सफलता हासिल हुई. सुनील नरेन ने अपने 4 ओवर में केवल 19 रन दिये. जिससे राजस्थान बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पायी.