. New Delhi, Delhi, India
इसी साल शादी के बंधन में बंधेंगे केएल राहुल! सुनील शेट्टी के घर दो बार बजेगी शहनाई
केएल राहुल और आथिया लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. (फोटो साभा: Instagram/@athiyashetty)
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के घर शादी की शहनाई बजने वाली हैं. फैंस के लिए खुशी की बात यह है कि सुनील शेट्टी के घर एक साथ दो शादियां होने वाली हैं. अथिया शेट्टी अपने बॉयफ्रेंड क्रिकेटर केएल राहुल (Athiya Shetty And KL Rahul) के साथ, तो अहान अपनी गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ (Ahan Shetty And Tania Shroff) के साथ शादी करेंगे.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा पहली नहीं, इन 10 बॉलीवुड सेलेब्स ने भी लिया है संतान के लिए सरोगेसी का सहारा
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील शेट्टी के घर इस साल दोहरी खुशी आने वाली है. सुनील शेट्टी के करीबी दोस्त ने पोर्टल से बातचीत में बताया कि 2022 में आथिया और राहुल की शादी होने वाली है. दूसरी ओर अहान भी अपनी गर्लफ्रेंड तान्या के साथ इसी साल शादी करना चाहते हैं. ऐसा हो सकता है कि इस साल सुनील शेट्टी के घर में दो शादियां हों, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो तभी पता चल सकेगा, जब एक्टर खुद इस बात की पुष्टी करेंगे.
केएल राहुल और आथिया लंबे समय से कर रहे हैं डेट
दोनों की सोशल मीडिया की पोस्ट से यह पता लगाया जा सकता है कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अथिया और केएल राहुल के रिलेशनशिप की खबरें पिछले काफी समय से है. पिछले साल अथिया के बर्थडे पर केएल राहुल ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया था. फैंस को इस बात का पता काफी समय से था, लेकिन इंतजार था कि केएल राहुल और आथिया इसे ऑफिशियल करें. इन दोनों का रिलेशनशिप बॉलीवुड में भी खूब चर्चित है.
यह भी पढ़ें: Axar Patel Engagement: 28वें बर्थडे पर अक्षर पटेल ने की सगाई, जानें कौन हैं उनकी मंगेतर
अहान और तान्या जल्द कर सकते हैं शादी
अहान शेट्टी लंबे समय से तान्या श्रॉफ संग रिलेशन में हैं. अहान ने 2021 में फिल्म तड़प से बॉलीवुड डेब्यू किया है. यह एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा है, जिसमें अहान के अपोजिट तारा सुतारिया नजर आई थीं. बता दें कि फिल्म तड़प के प्रीमियर में सुनील और उनकी पत्नी माणा शेट्टी, अहान, तान्या, अथिया, केएल राहुल चारों एक साथ नजर आए थे.
यह भी पढ़ें; ऑस्कर जीतने की दौड़ में शामिल है सूर्या की फिल्म 'जय भीम', इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें