. New Delhi, Delhi, India
गुड़हल के ये चमत्कारी उपाय जान लें, इनसे दूर हो जाती है बड़ी परेशानियां
गुड़हल के कुछ चमत्कारी उपाय बहुत फायदेमंद हो सकते हैं. (फोटो साभार: Unsplash)
जीवन में उत्पन्न होने वाली छोटी-बड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ आसान उपायों के बारे में बताया गया है. आप इन उपायों को अपनाकर अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. बता दें कि गुड़हल के फूलों के उपाय बहुत खास रहते हैं. इन्हें अपनाकर आप कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्यों आता है बार-बार एक ही सपना? कारण हैरान करने वाले हैं
सुख-समृद्धि पाने के लिए
जीवन में खुशहाली के साथ-साथ सुख-समृद्धि पाने के लिए आप मां दुर्गा के चरणों में चूड़ियां, लौंग, सिंदूर, इत्र के साथ-साथ लाल रंग के गुड़हल के फूल जरूर चढ़ाएं. इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा. इससे जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है और मां दुर्गा की कृपा आप पर बनी रहती है.
कोर्ट-कचहरी के मामलों से छुटकारा पाने के लिए
अगर आप लंबे समय से कोर्ट-कचहरी के मामलों में फंसे हुए हैं और इस समस्या से बाहर निकलना चाहते हैं तो बता दें कि गुड़हल का फूल आपकी सहायता कर सकता है. मां दुर्गा को गुड़हल का फूल अर्पित करने से आपकी समस्याएं दूर हो सकती है. इसके अलावा घर में ये फूल लगाए. इससे भी आपको लाभ पहुंचेगा.
यह भी पढ़ें: नहाने के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना हो जाएंगे आर्थिक रूप से कमजोर
बिजनेस और करियर में तरक्की पाने के लिए
जीवन में तरक्की और करियर में सफलता पाने के लिए सूर्य देव की पूजा का विधान है. ऐसी मान्यता है कि नियमित रूप से भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करते समय गुड़हल का फूल सूर्य देव को जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. इसके अलावा बिजनेस और करियर में भी व्यक्ति को तरक्की मिलती है.
आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए
अगर आपकी आर्थिक स्थिति खराब है और आप उससे बाहर निकलना चाहते हैं तो बता दें कि मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को लाल रंग का गुड़हल का फूल जरूर अर्पित करें. साथ ही मां लक्ष्मी को गुड़हल का फूल अर्पित करने से आपकी धन की कमी दूर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: मछलियों को आटे की गोलियां क्यों खिलाते हैं लोग? वजह जानेंगे तो आप भी शुरू कर देंगे
कुंडली में सूर्य होगा मजबूत
कुंडली में कमजोर सूर्य की वजह से व्यक्ति के मान-सम्मान में कमी आने लगती है. ऐसे में आपको अपने घर की पूर्व दिशा में लाल रंग के गुड़हल का पेड़ जरूर लगाना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा कम हो जाती है और सूर्य की स्थिति मजबूत हो जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: बिछिया पहनते समय न करें ये गलतियां, पति के जीवन में छा जाएगा अंधेरा