. Mumbai, Maharashtra, India
Koffee With Karan के पहले गेस्ट होंगे 'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन और रश्मिका!
अल्लू अर्जुन और करण जौहर. (फोटो साभार: Instagram/KaranJoahar/AlluArjun)
- कॉफी विद कर सीजन 7 जल्द ही डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर आएगा.
- करण जौहर ने शो के आने की घोषणा सोशल मीडिया पर कर दी है.
- खबर है कि उनके पहले गेस्ट सुपरहिट फिल्म पुष्पा के लीड स्टार्स होंगे.
टीवी का बड़ा टॉक शो कॉफी विद करण (Koffee with Karan) के साथ निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) एक बार फिर लौट रहे हैं. हालांकि समय और दिन अभी निर्धारित नहीं हुआ है लेकिन ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लौटेगा इसकी अनाउंसमेंट हो चुकी है. करण जौहर का ये शो काफी पुराना है और इस बार वे कॉफी विद करण सीजन 7 लेकर आएंगे और खबर है कि उनके पहले गेस्ट सुपरहिट फिल्म पुष्पा के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना होंगे.
यह भी पढ़ें: Koffee With Karan बंद नहीं हो रहा है, करण जौहर ने किया था मजाक
कौन होगा कॉफी विद करण सीजन 7 का पहला गेस्ट?
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कॉफी विद करण शो की टीम ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना से चैट शो में गेस्ट के रूप में आने के लिए बात कर ली है. दोनों एक्टर्स का इस शो में डेब्यू होगा और वे काफी एक्साइटेड भी हैं. ऐसी खबर है कि शो के मेकर्स ने साउथ की ऑडियंस को अट्रैक्ट करने के लिए सबसे पहले पुष्पा के स्टार्स को बुलाया है.
इस सीजन के पहले गेस्ट पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना हो सकते हैं, हालांकि इस बात का खुलासा आधिकारिक तौर पर नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, विक्की कौशल और कटरीना कैफ को बुलाने की तैयारियां भी हैं. इन न्यूली वेड कपल्स के साथ करण जौहर चिटचैट करने के मूड में हैं.
अगर ऐसा होता है तो इस सीजन में आपको ढेरों मस्ती और फन देखने को मिल सकता है. इस सीजन के सभी एपिसोड की गेस्ट लिस्ट पहले ही तैयार कर ली जाएगी क्योंकि हर सीजन में कुछ ही एपिसोड्स आते हैं. इस बार कॉफी विद करण टीवी पर नहीं ओटीटी पर आएगा और करण इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें: Katrina Kaif और विक्की की रोमांटिक तस्वीर वायरल, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स
साल 2004 में शुरू हुए कॉफी विद करण ने 6 सीजन स्टार मूवीज पर राज किया और लोगों ने इसे खूब प्यार भी दिया. कुछ समय पहले जब 7वें सीजन की घोषणा हुई तो फैंस काफी खुश थे लेकिन अब निराशा हाथ लगेगी. खबर थी कि कॉफी विद करण के 7वें सीजन में अनिल कपूर, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नीतू कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और न्यूली वेड्स आलिया-रणबीर भी आने वाले थे, मगर अब फिलहाल तो ऐसा ना हो सकेगा.
यह भी पढ़ें: Mother's Day 2022 पर मां के साथ देखें जज्बे से भरपूर ये 5 वेब सीरीज