. New Delhi, Delhi, India
लालू यादव का AIIMS में चल रहा इलाज, तेजस्वी ने कहा- इंफेक्शन तेजी से बढ़ रहा
आरजेडी प्रमुख लालू यादव की तबीयत बिगड़ी (फोटोः Twitter/@ANI)
- लालू प्रसाद यादव का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है
- तेजस्वी ने कहा लालू यादव का इंफेक्शन तेजी से बड़ रहा
- तेज प्रताप ने केंद्र से लालू यादव को रिहा करने की मांग की
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) का इलाज दिल्ली एम्स (AIIMS) अस्पताल में चल रहा है. हालांकि, इससे पहले खबर आई थी कि, रांची रिम्स से उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया था तो उनकी भर्ती नहीं की गई. इस खबर से बिहार में सियासत गरम हो गई. लेकिन तेजस्वी यादव ने बताया कि, लालू यादव का इलाज एम्स में चल रहा है. उनका इंफेक्शन बढ़ गया है. एम्स में भर्ती न करने की बात पर उन्होंने कहा कुछ लोगों को कंफ्यूजन था.
तेजस्वी यादव ने बताया कि, लालू यादव की तबीयत रांची में खराब हो गई थी तो उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया था. दिल्ली जाने के दौरान उनकी तबीयत और भी खराब हो गई. अब एम्स में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर रिपोर्ट देखकर भर्ती ले रहे हैं उसमें कोई दिक्कत नहीं है.
यह भी पढ़ेंः बंगाल में 8 लोग जिंदा जलाए गए, ममता बनर्जी बोलीं- हत्याओं को सही नहीं ठहरा रही, लेकिन...
तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि, लालू यादव का इंफेक्शन तेजी से बढ़ रहा है. जब वह रांची में थे तब उनका क्रिएटिनिन लेवल 4.5 था. जब दिल्ली में इसका परीक्षण किया गया तो यह बढ़कर 5.1 हो गया. दोबारा परीक्षण करने पर यह 5.9 पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ेंः पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार बने उत्तराखंड के सीएम, मोदी-योगी शपथ ग्रहण में रहे मौजूद
वहीं, लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार से हम मांग करते हैं कि इस उम्र में अब हमारे पिता को रिहा कर देना चाहिए क्योंकि उनका स्वास्थ्य हर दिन गिर रहा है और जिन लोगों ने यह काम किया है, वे खुले में घूम रहे हैं. हमारे पिता ने तो वो मुद्दा उजागर किया था, उन्हें झूठे मुकदमे में फसाया है.
उन्होंने कहा, लालू यादव 21 साल की उम्र से जेल जा रहे हैं और जिन लोगों ने ये काम किया है वो लोग आज सदन में बैठते हैं. नीतिश कुमार पर भी गंभीर हत्या का आरोप है, हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि उनको भी आजीवन कारावास की सजा हो.
यह भी पढ़ेंः लगातार दूसरे दिन बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानें अपने शहर के ताजा रेट